SAHARSA NEWS, अजय कुमार : जिला एथलेटिक्स संघ के सचिव सह एथलेटिक्स के राष्ट्रीय स्तर के तकनीकी पदाधिकारी रोशन सिंह धोनी ने कहा कि जिला के तीन एथलेटिक्स खिलाड़ियों का चयन सीधी भर्ती के तहत आर्मी में किया गया है।आनंद कुमार अनमोल यादव एवं राजेश कुमार यादव ये तीनों खिलाड़ी लंबी दूरी दौड़ के एथलेटिक्स खिलाड़ी हैं। इन्होंने लगभग 3 वर्षों तक जिला का राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 800 मीटर ,1500 मीटर और 3000 मी में प्रतिनिधित्व किया है। लगातार अपने मेहनत के बल पर एवं अपने कोच रोहित राज के दिशा निर्देश में इन तीनों खिलाड़ियों ने पिछले 1 वर्षों से सहरसा स्टेडियम में मेहनत की और आर्मी की सीधी भर्ती में सफलता पाया।
इससे पहले भी जिला एथलेटिक्स से जुड़े हुए मुन्ना साह ने मद निषेध विभाग तथा संजीत यादव ने बिहार पुलिस में,संतोष श्रेष्ठ ने गोरखा बटालियन में सफलता पाया है । और कई सारे ऐसे खिलाड़ी हैं जिनका बिहार पुलिस और सब इंस्पेक्टर में फिजिकल बाकी है। श्री धोनी ने बताया कि एथलेटिक्स के खिलाड़ियों को यह फायदा होता है कि वह जब राज्य स्तर पर प्रतिनिधित्व करते हैं तो उन्हें जो प्रमाण पत्र मिलता है उसके आधार पर उन्हें शारीरिक दक्षता जांच में दो अंक का ग्रेस दिया जाता है। जिससे खिलाड़ियों की छोटी-मोटी जो दुविधा/समस्या होती है उसमें सहायक सिद्ध होता है। एथलेटिक्स के धावक अपने जीवन यापन के लिए लगातार (डिफेंस) सरकारी सेवा में भी जगह बना रहे हैं ।
यह सहरसा के लिए काफी सुखद है। इन तीनों ही खिलाड़ियों के आर्मी में चयन होने पर जिला एथलेटिक्स संघ के अध्यक्ष आर के सिंह ने कहा कि आगामी दिनों में यह सिलसिला और बढ़ेगा, सहरसा में खेल का बेहतर माहौल होगा और खेल के माध्यम से सहरसा के कई सारे नोनिहाल भारत की सेवा के लिये उत्सुक है साथ ही साथ वह अन्य सरकारी सेवा में भी खेल के माध्यम से जाएंगे और व्यवस्था और इंफ्रास्ट्रक्चर का अभाव है उसे मैं व्यक्तिगत स्तर पर नारायण मेडिकल कॉलेज में व्यवस्थित करने का प्रयास कर रहा हूं। एक वर्ष के अंदर श्री नारायण मेडिकल कॉलेज में एथलेटिक्स का सिंथेटिक ट्रैक बनकर तैयार होगा जो कॉलेज के खिलाड़ियों के साथ-साथ एथलेटिक्स के खेल में भी सहायक होगा।