SAHARSA NEWS अजय कुमार/सहरसा : बख़्तियारपुर पुलिस सर्किल क्षेत्र व बलवाहाट थाना के कांठो पंचायत के वार्ड संख्या एक मटिहानी गांव में रविवार सुबह अचानक बिजली के शार्ट सर्किट से घर मे आग लगने से तीन घर के साथ घर में रखे समान जलकर पूरी तरह से स्वाहा हो गया।अगलगी की घटना में लाखों रुपये की संपत्ति नष्ट होने का अनुमान लगाया गया है। आग लगाने की सूचना जैसे ही आसपास के लोगों को हुई कि आसपास के लोग में अफरा तफरी का माहौल कायम हो गया। लोग जैसे तैसे आग बुझाने के लिए दौड़ पड़े।धधकती आग के सामने किसी की एक न चली और धू धू कर घर जलता रहा। इसी दौरान आग लगने की सूचना पर पहुंचे ग्रामीणों द्वारा अग्निशमन विभाग की टीम को दी। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंची अग्निशमन विभाग की टीम ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के करीब दो घंटे बाद आग पर काबू पाया।
लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक बिमल कुमार सिंह, संजय सिंह और कृष्णानंद सिंह के घर मे रखा राशन, पलंग, सोफा, जरूरी कागजात, जेवरात, नगदी सहित लाखों रुपए की संपत्ति जलकर पूरी तरह से राख हो गई। अगलगी कि घटना की सूचना पर पहुंचे राजस्व कर्मचारी राजेन्द्र कुमार ने घटना की तहकीकात किया। ग्रामीण पूर्व पंचायत समिति शशिशेखर सिंह,̤ पंस परितोष कुमार,̤ रितेश सिंह आनंद सिंह सहित अन्य ग्रामीणों ने पीड़ित को उचित मुआवजा देने की मांग की है।
Leave a Reply