SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : फाइलेरिया उन्मूलन के लिए जिले के सभी प्रखंडों में मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (आईडीए) अभियान चलाया जा रहा है। इस क्रम में गुरुवार को मंडल कारा सहरसा में जेलर सहित 500 कैदियों एवं कर्मचारियों को फाइलेरिया (हाथी पाँव) से बचाव को सर्वजन दवा खिलायी गई। अभियान दो दिनों तक चलाया जाएगा और 1000 से अधिक कैदियों को दवा खिलाने का लक्ष्य रखा गया है. कारा अधीक्षक अमित कुमार जेल उपाधीक्षक मिथलेश शर्मा की देखरेख में स्वास्थ्य विभाग के कर्मियों की टीम द्वारा महिला व पुरुष कैदियों को उम्र अनुसार निर्धारित डोज के अनुसार दवा खिलाई गई। इस मौके पर कारा अधीक्षक ने कहा कि फाइलेरिया जैसे गम्भीर रोग से बचाव के लिए सर्वजन दवा का सेवन जरूरी है। सर्वजन दवा का सेवन कर मंडल कारा सहरसा के कैदी अब सुरक्षित हो गए हैं। पहले भी कैदियों को दवा का सेवन कराया गया था, इसबार भी स्वास्थ्य विभाग के निर्देश पर दवा सेवन करने को यह टीम फाइलेरिया की दवाओं के साथ जिला कारागार में पहुंची। कैदियों को दवा खिलाने से पहले इस बात की पड़ताल की गई कि दवा खाने वालों में कोई खाली पेट या गंभीर रोग से पीड़ित न हो।
कैदियों को इस बात की भी जानकारी दी गई कि लगातार पांच साल तक (साल में एक बार चलने वाले मास ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन के दौरान) फाइलेरिया की दवा खाने के बाद किसी के शरीर में फाइलेरिया के परजीवी होते भी हैं तो वह समाप्त हो जाते हैं। खाली पेट दवा न खाने की लोगों को सलाह दी गईं है, ताकि किसी भी तरह की दिक्कत न हो, वहीं अगर किसी को समस्या हो तो नजदीकी अस्पताल जाकर स्वास्थ्य जाँच करवाना चाहिए और अफवाहों से बचना चाहिए। स्वास्थ्य कर्मियों के सामने ही दवा खानी है। 02 से 5 वर्ष की उम्र तक के बच्चों को डीईसी की एक गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली, 6 से 14 वर्ष तक के बच्चों को डीईसी की दो गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली एवं 15 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को डीईसी की तीन गोली एवं एलबेंडाजोल की एक गोली दी जाएगी। एलबेंडाजोल का सेवन चबाकर किया जाना है। खाली पेट दवा का सेवन नहीं करना है। वहीं केवल गर्भवती महिलाओं, दो साल से कम उम्र के बच्चों एवं गंभीर बीमारी से पीड़ित लोगों को यह दवा सेवन नहीं करनी है। मौके पर जेल अधीक्षक अमित कुमार जेल उपाधीक्षक मिथलेश शर्मा, डॉक्टर राकेश कुमार, मुजाहिद जी, पिरामल के आलोक कुमार, अखलेश कुमार आशा व अन्य स्वास्थ्य कर्मी उपस्थित थे।