SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : शहर के लोकप्रिय एवं जन जन के नेता पूर्व विधायक स्व संजीव झा के दूसरी पुण्यतिथि पर रविवार को जिला परिषद के परिसर में श्रद्धांजलि समारोह आयोजित किया गया।संजीव झा विचार मंच के अध्यक्ष आलोक झा की अध्यक्षता में मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री सह विधायक आलोक रंजन पूर्व विधायक किशोर कुमार सुरेंद्र यादव नगर निगम महापौर बैन प्रिया उप महापौर गुड्डू हयात रमेश झा महिला महाविद्यालय के प्राचार्य डा उषा सिन्हा आरएम कॉलेज के प्राचार्य ललित नारायण मिश्र पूर्व प्राचार्य डॉ रेणू सिंह डा अरुण कुमार खां जनसुराज युवा अध्यक्ष सोहन झा भाजपा नेता रितेश रंजन शैलेन्द्र शैली परीक्षा नियंत्रक डा शंकर मिश्र द्वारा संयुक्त रूप सें दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम उद्घाटन किया गया।तत्पश्चात सभी आगंतुक अतिथियों एवं उपस्थित लोगों द्वारा पूर्व विधायक के तैल चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।इस अवसर पर स्वारांजलि के कलाकरों द्वारा देशभक्ति गीत गायन कर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।साथ ही चित्रकला प्रदर्शनी आयोजित कर पूर्व विधायक के जीवन वृत पर आधारित विभिन्न चित्रों की प्रदर्शनी लगाई।
जिसमें सर्वश्रेष्ठ चित्र बनाने वाले चित्रकारों को पुरस्कृत किया गया।पूर्व विधायक संजीव झा की द्वितीय पुण्यतिथि के मौके पर श्रद्धांजलि सभा को बिहार सरकार के पूर्व मंत्री व सहरसा विधायक डा. आलोक रंजन ने उद्गार व्यक्त करते हुए कहा कि संजीव जी के विचारधारा को आत्मसात करना ही हम सबों की सच्ची श्रद्धांजलि होगी। उनके सानिध्य में छोटा भाई की तरह काम करने का सौभाग्य मिला। आने वाली पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरणा लें। इसके लिए मैं और महापौर आपसी समन्वय से शहर में उनकी आदमकद प्रतिमा लगे। उनके स्वप्न को पूरा करने के लिए महापौर को आस्वस्त करता हूँ कि हर परिस्थिति में उनके साथ खड़ा रहूंगा। उन्होंने कहा कि शहर का कोई चौराहा चिन्हित कर आदमकद प्रतिमा लगाया जाएगा।मंच संचालन संजीव झा विचार मंच के संयोजक पत्रकार आलोक झा व सह संयोजक बजरंग गुप्ता ने संयुक्त रूप से मंच संचालन किया।सभा मे मेयर बैनप्रिया, नगर आयुक्त अनुभूति श्रीवास्तव, बनगांव नगर पंचायत के उपाध्यक्ष रूपेश कामत,पूर्व विधायक सुरेंद्र यादव, सीपीआई नेता ओमप्रकाश नारायण, लोजपा के महेंद्र शर्मा आदि उपस्थित थे।