सहरसा

SAHARSA NEWS : दो दिवसीय मां विषहरा महोत्सव का हुआ समापन

SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : जिले के कहरा प्रखंड के दिवारी स्थित आदिशक्ति मां विषहरा मंदिर परिसर में दो दिवसीय मां बिषहरा महोत्सव का समापन सोमवार को किया गया। इस कार्यक्रम का उद्घाटन सांसद दिनेश चंद्र यादव, पूर्व विधायक अरुण कुमार यादव, डीएम वैभव चौधरी, एसपी हिमांशु एवं अन्य वरीय अधिकारियों द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया गया। इस अवसर पर सांसद दिनेश चंद्र यादव ने कहा कि बिहार सरकार के द्वारा विरासत एवं धरोहर को उजागर करते हुए न्याय के साथ विकास किया जा रहा है। वही कला एवं संस्कृति धार्मिक एवं ऐतिहासिक धरोहर का पुनर्निर्माण कर पर्यटन के लिए विकसित किया जा रहा है।जिसके कारण अब सहरसा विश्व के मानचित्र पर अंकित हो गया है। हमारे पूर्वजों के द्वारा सदियों से यहां पूजा अर्चना की जा रही है। हमारा परिवार भी मां विषहरा का अनन्य भक्त है। उनकी प्रेरणा से इस भव्य एवं दिव्य मंदिर का निर्माण संभव हो सका है।उन्होंने कहा कि दिवारी से 100 किलोमीटर रेंज में एफएम रेडियो का संचालन शीघ्र ही शुरू हो जाएगा। वहीं पूर्णिया पटना हाईवे सड़क भी दिवारी के बगल से गुजरने के कारण क्षेत्र को लोगों को पटना और पूर्णिया जाने में काफी समय की बचत होगी। प्रोफेसर कुलानंद झा ने बिषहरा मंदिर को एकमात्र ऐसा मंदिर बताया जहां माँ बिषहरा की पांचो बहनों की पूजा होती है।ईस्ट एन वेस्ट के अध्यक्ष डॉक्टर रजनीश ने कहा कोसी क्षेत्र आदि शक्ति की भूमि मानी जाती है। अध्यात्म के क्षेत्र में कोसी की गाथा स्वर्ण अक्षरों में अंकित है। वहीं जिला अधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि जिले के पुरातात्विक एवं सांस्कृतिक विकास के लिए सरकार द्वारा अनेक महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। इस मंदिर के बनने से पर्यटकों की संख्या काफी बढ़ेगी। वही दो दिवसीय मां बिषहरा महोत्सव में सांस्कृतिक संध्या कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें कोलकाता की प्रसिद्ध कलाकार द्वारा भक्ति गायन एवं धार्मिक झांकी का आयोजन किया गया।

वहीं सारेगामापा विजेता के प्रतिभागी श्रद्धा मिश्रा के द्वारा सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। दूसरे दिन संध्या में इंडियन आइडल प्रतिभागी जय झा एवं सलमान अली के द्वारा एक से बढ़कर एक भव्य प्रस्तुति दी गई। वहीं स्वरांजलि के संस्थापक प्रोफेसर गौतम कुमार सिंह के द्वारा श्रद्धा मिश्रा को पाग चादर प्रतीक चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। वही स्वरांजलि के कलाकारों ने भी आकर्षक एवं मनमोहक प्रस्तुति देकर श्रोताओं को भाव विभोर किया। इस कार्यक्रम में इंटरनेशनल फिल्म के निर्देशक सुमित सुमन के द्वारा निर्मित मां बिषहरा डॉक्युमेंट्री फिल्म का प्रसारण भी किया गया।जिसमें माता विषहरी के इतिहास एवं उनके महत्व को रेखांकित किया गया है। वही इस मंदिर की निर्माण में सांसद की महत्वपूर्ण भूमिका सहित समाज के अन्य गणमान्य लोगों द्वारा किए गए सहयोग को सराहनीय चित्रांकन किया गया है। डॉक्टर कुलानंद झा ने इस फिल्म के संबंध में बताया कि यह ऐतिहासिकठ धरोहर के रूप में आने वाली पीढियां को माता बिषहरा की महिमा से अवगत कराएगा। डॉक्टर झा ने बताया कि इस मंदिर के बनने से इस क्षेत्र का काफी विकास हुआ है। वही माता विषहरा का भव्य परिसर मंदिर परिसर भक्तों को काफी आकर्षित करता है।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *