SAHARSA NEWS : जिले के सिमरी बख्तियारपुर प्रखंड से दो खिलाड़ी जूनियर नेशनल नेटबॉल चैंपियनशिप में भाग लेने के लिए रवाना
SAHARSA NEWS सहरसा,अजय कुमार : जूनियर नेशनल नेटबॉल चैम्पियनशिप हरियाणा के भिवानी में 23.02.2025 से 26.02.2025 तक होगा। टीम को पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स कंम्पलेक्स महानिदेशक रविन्द्र संकरण एवं बिहार राज्य नेटबॉल के महासचिव संतोष कुमार सिंह ने खिलाड़ियों का मनोबल बढ़ाते हुए बधाई देकर टीम को रवाना किया। जिसमें सहरसा जिला से अदिति पिता अजय कुमार राय, ग्राम मोहनपुर, अंजलि कुमारी पिता नविन्दर मिश्र, ग्राम खजूरी प्रखंड सिमरी बख्तियारपुर के हैं।
इस मौके पर नेटबॉल के सचिव सह शारीरिक शिक्षक मध्य विद्यालय मोहनपुर राजकिशोर गुप्ता, जिलाध्यक्ष आनंद झा, संरक्षक प्रमोद कुमार झा , कोषाध्यक्ष ब्रजेश, सह संयुक्त सचिव ई .राजेश यादव, पुनीता कुमारी आदि ने बच्चों को आगे बढ़ने और जिला का नाम रोशन करने के लिए आशीर्वाद और बधाई दिए।इस खुशी के मौके पर जिला खेल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौधरी, शारीरिक शिक्षक शशि भूषण, मनोरंजन सिंह, शैलेश झा, विकास भारती, प्रणव प्रेम, जितेंद्र कुमार, मनीष खा, मुकुंद माधव आदि ने ढेर सारी बधाई ओर शुभकामना दी।