SAHARSA NEWS : एसएनएस कॉलेज में यूजी थर्ड सेमेस्टर परीक्षा कदाचार मुक्त वातावरण में संपन्न

SAHARSA NEWS अजय कुमार, सहरसा : सर्व नारायण सिंह राम कुमार सिंह महाविद्यालय में यूजी थर्ड सेमेस्टर का परीक्षा मंगलवार को कदाचार मुक्त शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न हुआ। इस महाविद्यालय में मनोहर लाल टेकरीवाल कॉलेज एवं इवनिंग कॉलेज का केंद्र बनाया गया था। प्रथम पाली में 265 छात्र उपस्थित हुए द्वितीय पाली में कुल 411 छात्र उपस्थित हुए।वही दोनों पाली मिलाकर के 06 छात्र अनुपस्थित रहे। प्रधानाचार्य प्रो अशोक कुमार सिंह के निर्देशानुसार महाविद्यालय परीक्षा नियंत्रक डॉ संजय कुमार सिंह के द्वारा शांतिपूर्ण परीक्षा मैं सहयोग करने के लिए वीक्षको को बधाई दी।साथ ही सहयोग करने वालों में डॉ अनिरुद्ध कुमर , डॉक्टर सुधीर कुमार सिन्हा,डॉ अशोक, डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, रणंजय कुमार सिंह , डॉ महानंद सदा , डॉ विभूति , डॉ सुमन स्वराज , डॉ गौरी , डॉ मिकी सिंह , प्रो रीणा कुमारी , डॉ प्रेमलता ,डॉ सुनीता चौधरी , डॉ लीना सिंह, डॉ गायत्री कुमारी, डॉ सैयद रबाब फातमा डॉ अनवारुल हक, डॉ प्रशांत कुमार मनोज, डॉ कोमल, अभिनव कुमार कार्यालय में संजय कुमार सिंह, मनोज कुमार सिंह, बब्बन सिंह , श्रवण कुमार मिश्रा, मेदनी यादव उदय कुमार आदि ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *