सहरसा

SAHARSA NEWS : श्री नारायण मेडिकल कॉलेज में खेल – कूद प्रतियोगिता का कुलपति ने उद्घाटन किया

SAHARSA NEWS अजय कुमार : भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिमलेंदु शेखर झा व श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के संस्थापक आर के सिंह, श्री नारायण फाउंडेशन की ट्रस्टी कामेश्वरी कुमारी तथा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ दिलीप झा के द्वारा वार्षिक खेल – कूद का विधिवत उद्घाटन फीता काटकर किया।इस अवसर पर कुलपति महोदय ने मेडिकल छात्रों को समबोधित करते हुए कहा कि खेल – कूद में भाग लेने से छात्रों के मनोवैज्ञानिक रूप से शाररिक और मानसिक विकास में काफ़ी मदद मिलता है। पारम्परिक खेलों में मानसिक दृढ़ता का गुण भरा रहता है। आप पढ़ाई के साथ खेल को अपने जीवन के महत्वपूर्ण अवयवों में शामिल कर हर ऊंचाई को छू सकते हैं। उन्होंने कहा कि आज भारत तीन फिल्ड में मजबूती से उभर रहा है पहला है शिक्षा,दूसरा है स्वास्थ्य और तीसरा है आर्थिक उपार्जन। आगे उन्होंने कहा कि यह बड़ी बात है कि पिछले चार वर्षों में श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल ने काफ़ी ऊंचाई को छू लिए है। संस्थान बट बृक्ष की तरह फ़ैल चूका है।

इस अवसर पर कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो डॉ दिलीप झा ने कहा कि छात्रों को खेल-कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए। इस आयोजन के लिए क्रीड़ा व सांस्कृतिक परिषद द्वारा किया गया प्रयास रंग लाया है। इस अवसर पर खुशी जाहिर करते हुए संस्थान के संस्थापक ने कहा कि खेल – प्रतियोगिता से बच्चों के सर्वांगीण विकास में मदद मिलती है। ज्ञात हो कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी श्री नारायण मेडिकल की तरफ से वार्षिक खेल-कूद व सांस्कृतिक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है। श्री नारायण मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो डा दिलीप झा के आदेश के बाद खेल – कूद का आयोजन किया गया।इस अवसर पर कॉलेज के डीन डॉ मनोज यादव, खेल पदाधिकारी शैलेन्द्र कुमार चौधरी, सीसीडीसी प्रो डॉ इम्तियाज अंजुम, डॉ विक्रांत शर्मा सहित कॉलेज के छात्र – छात्राएँ और मेडिकल कर्मी मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *