सहरसा

SAHARSA NEWS/संत रविदास जयंती पर डीएम व विधायक ने प्रतिमा पर माल्यार्पण किया

SAHARSA NEWS ,अजय कुमार : कला संस्कृति विभाग एवं जिला प्रशासन द्वारा बुधवार को हॉस्पिटल मोड़ स्थित संत रविदास धार्मिक न्यास मंदिर में डीएम वैभव चौधरी, विधायक डॉ आलोक रंजन, पूर्व विधायक अरूण कुमार सहित अन्य अधिकारियों एवं विभिन्न राजनीतिक दलों के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं ने संत रविदास की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। मंदिर परिसर में भजन कीर्तन प्रवचन सत्संग का भी आयोजन किया गया।इस मौके पर जिलाधिकारी वैभव चौधरी ने कहा कि संत रविदास छह सौ अड़तालिस वर्ष से अधिक समय बीत जाने के बाबजूद उनके विचार व आदर्श आज भी प्रासंगिक हैं।मीराबाई के गुरू संत रविदास ने जात-पात, धर्म,पाखंड कुरीति,रूढ़िवादी सोच से समाज को मुक्ति दिलाई।उन्होंने कहा कि मनुष्य को कर्म के आधार पर भाग्य का निर्धारण होता है जात पात पर नहीं। उनके बताएं मार्गों पर चलने का संकल्प लेना चाहिए। वही उनके विचारों को जीवन में उतरकर अच्छा मानव बनने का प्रयास करना चाहिए। विधायक डॉ आलोक रंजन ने कहा कि उंच नीच जात-पात जन्म के कारण कोई नीच नहीं होता बल्कि अपने अच्छे कर्म की बदौलत समाज को नई दिशा प्रदान करता है। संत रविदास ने बरसों पूर्व जाति विहीन समाज के लिए अपने आदर्श स्थापित किए। जिसके कारण वे आज भी जन जन के पूजनीय हैं एवं सभी के आदर्श हैं। उन्होंने कहा कि जब वे कला संस्कृति एवं युवा विभाग के मंत्री थे तो उन्होंने इस महोत्सव के आयोजन की स्वीकृति दी। जिससे संत रविदास के आदर्शों को आज के युवा पीढ़ी भी जान सके।पूर्व विधायक अरूण कुमार ने कहा कि संत रविदास ने जो आदर्श स्थापित किया। वह सभी के लिए अनुकरणीय है। संत रविदास ने दुनिया को सही मार्ग प्रदान किया। उन्होंने अपने कर्मों से ऊपर उठकर संपूर्ण समाज का मार्गदर्शन किया। वहीं मंदिर परिसर को दुल्हन की तरह सजाया गया था। साथ ही स्थानीय कलाकारों ने स्वागत गान सहित भजन कीर्तन की शानदार प्रस्तुति दी। स्वर संगम संगीतालय के प्रमोद आनंद ने अपनी प्रस्तुति दी।वहीं स्वागत गीत कीर्ति कुमारी, पूजा कुमारी, सृष्टि, काजल कुमारी, शुभम कुमार ने प्रस्तुत किया। गायन परमेश्वर कुमार एवं नैंसी रंगमंच के प्रियांशी कुमारी, आखा वर्मा, तबला पर खेमदास, सजन कुमार, शैलेंद्र स्नेही, कमला दासिन सहित अन्य ने संत रविदास लिखित धार्मिक भजन की प्रस्तुति दी। इस अवसर पर जिला कला संस्कृति पदाधिकारी स्नेहा कुमारी, राजद जिलाध्यक्ष मो ताहिर, जिला परिषद उपाध्यक्ष धीरेंद्र यादव, मंदिर कमेटी अध्यक्ष चंदेश्वरी राम, कोषाध्यक्ष अनिल कुमार राम, मंदिर पुजारी बिनो दास, संतोष राम,मुकेश राम सहित सैकड़ो की संख्या में श्रद्धालु मौजूद थे। वहीं संध्या में प्रेक्षागृह में स्थानीय सहित अन्य कलाकारों ने अपनी शानदार प्रस्तुति दी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *