मुंबई: पंजाब में आई भीषण बाढ़ से जहां जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है, वहीं बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान ने एक बार फिर इंसानियत की मिसाल पेश की है। उनकी संस्था ‘बीइंग ह्यूमन’ ने न सिर्फ तत्काल राहत पहुंचाने के लिए पांच रेस्क्यू नावें पंजाब सरकार को भेजी हैं, बल्कि बाढ़ से तबाह हुए गांवों को गोद लेकर उनके पुनर्विकास का बीड़ा भी उठाया है।
पंजाब टूरिज्म के चेयरमैन दीपक बाली ने जानकारी दी कि सलमान खान की एनजीओ की ओर से भेजी गई पांच नावों में से दो नावें फिरोजपुर बॉर्डर के प्रशासन को सौंपी गई हैं, जबकि तीन अन्य नावें राज्यभर में राहत और बचाव कार्यों में लगाई जाएंगी। उन्होंने बताया कि जब हालात सामान्य होंगे, तब सलमान खान हुसैनीवाला से सटे कई गांवों को गोद लेंगे और बुनियादी ढांचे से लेकर ज़रूरी संसाधनों तक, पुनर्निर्माण में पूरा सहयोग देंगे।
सलमान खान का यह कदम सिर्फ एक अभिनेता के रूप में नहीं, बल्कि एक जिम्मेदार नागरिक और संवेदनशील इंसान के रूप में सामने आया है। जिस वक्त तमाम लोग सिर्फ सोशल मीडिया पर संवेदना जता रहे हैं, सलमान ज़मीन पर मदद भेज रहे हैं। एक तरफ बाढ़ का पानी लोगों की ज़िंदगी बहा ले गया, वहीं ‘बीइंग ह्यूमन’ जैसी पहल उम्मीद की नाव लेकर सामने आई है। पंजाब के लोगों के लिए सलमान खान का यह योगदान न सिर्फ राहत का माध्यम है, बल्कि भरोसे की वो किरण भी है जो मुश्किल वक्त में सबसे कीमती होती है।

