SAMASTIPUR NEWS : समस्तीपुर जिले के शिक्षक दिवा कान्त झा ने 1 जुलाई 2025 को मुख्यमंत्री समेत बिहार सरकार के पांच शीर्ष अधिकारियों को विद्यालय चयन अधिकार की बहाली की मांग को लेकर आवेदन पत्र भेजा। इस आवेदन में झा ने शिक्षकों को जिला आवंटित प्रधानाध्यापकों को स्वयं विद्यालय चयन का अधिकार देने की अपील की है, जिससे उनकी पारिवारिक और मानसिक स्थिति बेहतर हो सके, साथ ही शैक्षणिक गुणवत्ता में भी सुधार आए।
उनका मानना है कि यह कदम विद्यालयों के कार्यकुशलता और शिक्षकों की समग्र भलाई में योगदान करेगा। झा का उद्देश्य इस मामले में संबंधित अधिकारियों से उचित कार्रवाई की पहल कराना है। दिवा कान्त झा, जो वर्तमान में उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय, बाजिदपुर बंबैया, विभूतिपुर में रसायन शास्त्र के शिक्षक हैं, इससे पहले पूर्णिया जिले के प्रभारी प्राचार्य के रूप में कार्यरत थे।

