SAHARSA NEWS,अजय कुमार : जिले के सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा के सलखुआ प्रखंड अंतर्गत साम्हरखुर्द पंचायत के पंचभिरा गांव में शनिवार को अचानक आग लग जाने से सौ से अधिक घर जलकर राख हो गया था. विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी सह लोजपा प्रचार प्रसार प्रमुख संजय कुमार सिंह को अग्निकांड की सूचना मिलने पर उन्होंने अपने पार्टी के जिलाध्यक्ष महेंद्र शर्मा एवं जिला के पार्टी पदाधिकारियों के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर पीड़ित परिवार से मुलाकात कर उन्हें सांत्वना दी।उन्होंने तत्काल सभी पीड़ित परिवार को सुखा राशन एवं साड़ी का वितरण कर सभी को यथा संभव सहयोग करने का आश्वासन दिया।साथ ही उन्होंने कहा कि यह घटना बहुत ही हृदयविदारक है और इस संकट की घड़ी में मैं और मेरी पार्टी पीड़ित परिवार के साथ है। और हम स्थानीय पदाधिकारी से बात कर पीड़ित परिवार को जो भी सरकारी लाभ होगा उन्हें मुहैया करवाया जाएगा। साथ में सलखुआ प्रखंड अध्यक्ष अरुण यादव, कार्यकारी प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र महतो,सामहरखुर्द पंचायत अध्यक्ष अरविंद सिंह कुशवाहा, कबीरा पंचायत अध्यक्ष डेविड सुमन, चानन पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार शर्मा, उटेसरा पंचायत अध्यक्ष सनोज कुमार सुमन, गोरदह पंचायत अध्यक्ष नरेश पासवान, हरेवा पंचायत अध्यक्ष राजकुमार पासवान, सितुआहा पंचायत अध्यक्ष ध्रुव नारायण शर्मा, पूर्व पंचायत समिति किरण देव चौधरी आदि कार्यकर्ता शामिल थे।