PURNEA NEWS ;भवानीपुर में सरस्वती पूजा को लेकर शांति समिति की बैठक, शरारती तत्वों पर रहेगी प्रशासन की पैनी नजर

PURNEA NEWS ; आगामी सरस्वती पूजा को लेकर भवानीपुर थाना परिसर में शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। बैठक की अध्यक्षता भवानीपुर के बीडीओ आलोक कुमार शर्मा और थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने की। इस दौरान अधिकारियों ने पूजा की शांतिपूर्ण व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए मौजूद जनप्रतिनिधियों और समाजसेवियों से सहयोग की अपील की।

बैठक में बीडीओ और थानाध्यक्ष ने कहा कि प्रशासन की जिम्मेदारी है कि पूरे प्रखंड क्षेत्र में शांतिपूर्वक पूजा संपन्न कराई जाए, और इसके लिए सभी नागरिकों का सहयोग अत्यंत महत्वपूर्ण है। उन्होंने बताया कि पूजा के दौरान प्रखंड क्षेत्र के प्रमुख स्थलों पर पर्याप्त पुलिस बल तैनात किया जाएगा, साथ ही चिकित्सा टीम और मूर्ति विसर्जन के घाटों पर गोताखोरों की व्यवस्था भी की जाएगी।

अधिकारियों ने कहा कि पूजा पंडालों में प्रतिमा स्थापना से पहले पूजा आयोजकों को प्रशासन से अनुमति प्राप्त करनी होगी। इसके साथ ही पूजा कमिटी को स्वयंसेवकों की सूची प्रशासन को प्रदान करनी होगी।

थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बैठक में मौजूद लोगों से कहा कि पूजा के दौरान यदि कोई शरारती तत्व उपद्रव फैलाने की कोशिश करता है, तो उसके खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि ऐसे तत्वों पर नजर रखने के लिए सादे लिवास में पुलिस जवानों को तैनात किया जाएगा।

बैठक में सुपौली पैक्स अध्यक्ष सुमन कुमार ठाकुर, जाबे पंचायत मुखिया सागर अलीम, जीप सदस्य पति चंदन चौधरी, पैक्स अध्यक्ष अरविंद कुमार उर्फ माधो बाबू, पूर्व मुखिया शमीम आलम सहित कई जनप्रतिनिधि और समाजसेवी उपस्थित थे।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर