पूर्णिया: Sarhul 2025 पूर्णिया नगर निगम क्षेत्र के गिरजा चौक और सरना चौक खैरुगंज में आदिवासी समुदाय के प्रमुख महापर्व सरहुल बाहा पूजा महोत्सव का आयोजन हुआ, जिसमें सांसद पप्पू यादव, विधायक विजय खेमका और पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा समेत कई समाजसेवी शामिल हुए। सांसद पप्पू यादव का संदेश: सांसद पप्पू यादव ने इस महापर्व को आदिवासी समाज की सांस्कृतिक विरासत और प्रकृति के प्रति आस्था का प्रतीक बताया।
उन्होंने कहा कि सरहुल बाहा पूजा समाज में भाईचारा और समानता का संदेश देती है और सांस्कृतिक धरोहर को सशक्त बनाने में मदद करती है। विधायक विजय खेमका की भागीदारी: विधायक विजय खेमका ने इसे आदिवासी समाज की सांस्कृतिक धरोहर के संरक्षण और एकता का प्रतीक बताया। उन्होंने इस महापर्व को राजकीय महोत्सव का दर्जा मिलने पर खुशी जताई और आदिवासी समाज को शुभकामनाएं दी।
पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा का संदेश: पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने इस अवसर पर प्रकृति प्रेम और आस्था पर जोर दिया। उन्होंने कहा कि आदिवासी समुदाय से हमें प्रकृति के साथ जीने की सीख मिलती है और यह पर्व भाईचारे को बढ़ावा देने का अवसर है। शोभा यात्रा और उत्सव: महापर्व के दौरान भव्य नगर शोभा यात्रा में आदिवासी महिलाएं और पुरुष पारंपरिक परिधानों में शामिल हुए। यात्रा में ढोल, नगाड़ा और नृत्य की धुनों पर लोग शामिल थे। इस महोत्सव ने आदिवासी समाज की सांस्कृतिक पहचान और प्रकृति के प्रति आस्था को सशक्त किया और समाज में शांति व भाईचारे का संदेश दिया।
Leave a Reply