पूर्णिया

PURNEA NEWS : सरहुल बाहा पूजा राजकीय महोत्सव : भव्य शोभायात्रा के साथ उत्साहपूर्वक आयोजन

PURNEA NEWS : हंसदा कोठी, गुलाबबाग में सरहुल बाहा पूजा राजकीय महोत्सव के अवसर पर एक भव्य शोभायात्रा का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं, समाजसेवियों और जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। पूरे क्षेत्र में भक्तिमय वातावरण बना रहा, और पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ यह आयोजन संपन्न हुआ। सरहुल पूजा झारखंड, बिहार, ओडिशा और छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के प्रमुख पर्वों में से एक है, जिसे वसंत ऋतु के आगमन के रूप में मनाया जाता है। यह पूजा प्रकृति और वृक्षों के प्रति आभार प्रकट करने का पर्व है। गुलाबबाग में निकाली गई शोभायात्रा में पारंपरिक वेशभूषा में सजे श्रद्धालु, लोक कलाकार और समाज के विभिन्न तबकों के लोग शामिल हुए। पूरे मार्ग पर आकर्षक झांकियां, नृत्य और गीतों से माहौल उल्लासमय बना रहा।

इस अवसर पर पूर्णिया के पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा, समाजसेवी शंकर कुशवाहा, वार्ड पार्षद लखेंद्र साह एवं छात्र जदयू पूर्णिया नगर अध्यक्ष अमन श्रीवास्तव मुख्य रूप से उपस्थित रहे। सभी ने इस आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि सरहुल बाहा पूजा हमारी संस्कृति और परंपराओं को सहेजने का पर्व है, जो समाज में सामूहिकता और प्रकृति के प्रति प्रेम का संदेश देता है। पूर्व सांसद संतोष कुशवाहा ने कहा, यह पर्व हमें प्रकृति के संरक्षण का संदेश देता है। इसे नई पीढ़ी तक पहुंचाना हमारी जिम्मेदारी है। इस भव्य शोभा यात्रा को लेकर स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में काफी उत्साह देखने को मिला। उपस्थित गणमान्य व्यक्तियों ने इस यात्रा को और भी व्यापक रूप से मनाने की योजना पर विचार किया। आयोजन समिति ने सभी श्रद्धालुओं और अतिथियों का धन्यवाद करते हुए कहा कि अगले वर्ष और भी भव्य रूप से इस पर्व को मनाया जाएगा।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *