अररिया, प्रिंस कुमार: Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 की मतगणना के मद्देनजर जिला प्रशासन ने एक बड़ा फैसला लिया है। जिला शिक्षा पदाधिकारी, अररिया के कार्यालय से जारी आदेश के अनुसार, शुक्रवार, दिनांक 14.11.2025 को जिले के सभी सरकारी विद्यालय (प्री-स्कूल और आँगनबाड़ी केंद्रों सहित), निजी विद्यालय और कोचिंग संस्थान बंद रहेंगे। यह फैसला मतगणना के दिन यातायात और कानून व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए लिया गया है।
मुख्य कारण
आदेश में कहा गया है कि 14 नवंबर को मतगणना का कार्य होना है। मतगणना स्थल, जो जिला मुख्यालय अंतर्गत बाज़ार समिति, अररिया में निर्धारित है, वहाँ राजनीतिक दलों के वाहनों का आवागमन मुख्य मार्ग पर अत्यधिक होने की संभावना है। इस भारी आवाजाही के कारण बच्चों (छात्र/छात्राओं) को स्कूल आने-जाने में भारी असुविधा हो सकती है। इसी असुविधा और विधि-व्यवस्था (कानून व्यवस्था) के संधारण को देखते हुए यह बंदी घोषित की गई है।

