पूर्णिया

PURNEA NEWS ; स्कार्पियो से 18 लीटर विदेशी शराब बरामद, एक गिरफ्तार

PURNEA NEWS ; जानकीनगर थाना पुलिस ने गश्ती के दौरान स्कॉर्पियो से 18 लीटर विदेशी शराब बरामद की है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है।

जानकारी के अनुसार, रात्रि 3:00 बजे आजाद चौक से रुपौली जाने वाली सड़क के किनारे एक काले रंग की स्कॉर्पियो (BR10PB4553) संदिग्ध अवस्था में खड़ी मिली। पुलिस टीम जब जाँच करने पहुँची, तो गाड़ी में बैठा व्यक्ति भागने की कोशिश करने लगा। पुलिस बल ने घेराबंदी कर उसे पकड़ लिया।

गिरफ्तार आरोपी:

  • नाम: बबलू कुमार
  • उम्र: 39 वर्ष
  • पिता का नाम: धनेश्वर यादव
  • निवासी: वार्ड नंबर-09, जानकीनगर विनोवाग्राम, पूर्णिया

बरामद सामान:

  1. 18 लीटर विदेशी शराब
  2. स्कार्पियो वाहन (BR10PB4553)
  3. 2 मोबाइल फोन

छापेमारी दल में शामिल पुलिसकर्मी:

  • संतोष कुमार झा – थानाध्यक्ष, जानकीनगर थाना
  • पंचम कुमार – पु०अ०नि०, जानकीनगर थाना
  • उमेश कुमार – सि0/680
  • संतोष कुमार – सि0/1041
  • सुरज कुमार – सि0/683
  • बिनोद पासवान – चौ0/8

पुलिस ने आरोपी के खिलाफ बिहार मद्यनिषेध एवं उत्पाद अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया है। आगे की कार्रवाई जारी है। पुलिस प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि अवैध शराब से जुड़ी किसी भी गतिविधि की सूचना तुरंत थाना को दें।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *