फारबिसगंज/अररिया : डायमंड जुबली के अवसर पर प्रथम राष्ट्रीय रोवर रेंजर जंबूरी, बालोद , दुधली, छत्तीसगढ़ में 09 से 13 जनवरी 2026 तक आयोजित किया गया । इस कार्यक्रम में बिहार के 275 प्रतिभागी ने भाग लिया। संयुक्त राज्य सचिव सह जिला संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि अररिया जिला से 11 स्काउट गाइड एवं लीडर्स की टीम ने अपना उत्कृष्ट प्रदर्शन इस जंबूरी में किया। जंबूरी के उद्घाटन माननीय राज्यपाल छत्तीसगढ़ श्री रमेन देका के द्वारा 09 जनवरी को किया गया।
वहीं कार्यक्रम का समापन 12 जनवरी को छत्तीसगढ़ के मुख्य मंत्री श्री विष्णु देव साय के द्वारा परेड की सलामी के साथ किया गया। मौके पर उपमुख्यमंत्री छत्तीसगढ़ अरुण साव, शिक्षा मंत्री गजेन्द्र यादव , राष्ट्रीय अध्यक्ष भारत स्काउट एंड गाइड डॉ अनिल जैन एवं राष्ट्रीय मुख्य आयुक्त के के खंडेवाल की उपस्थिति में किया गया। रोवर रेंजर जंबूरी का मुख्य आकर्षण युवा पार्लियामेंट रहा। जिला अररिया के स्काउट गाइड ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए मार्च पास्ट में अररिया जिला कि रेंजर अनुपम कुमारी ने पूरे बिहार का नेतृत्व किया।
वहीं बच्चों ने विभिन्न गतिविधियों मार्च पास्ट, फिजिकल डिस्प्ले, पिरामिड, पायनियरिंग प्रोजेक्ट, रंगोली, फूड प्लाजा, झांकी,एग्जीबिशन, फोक डांस, इंटीग्रेशन मार्च, साहसिक क्रियाकलाप, पेट्रोल इन काउंसिल, यूथ फॉर्म, कैंप क्राफ्ट, जिला गेट आदि में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए जिला के सभी स्काउट, रोवर एवं रेंजर ने ग्लोबल डेवलपमेंट विलेज के गतिविधियों में कई प्रकार के बेज और प्रमाण पत्र प्राप्त कर बिहार राज्य में सबसे ज्यादा प्राप्त करने वाला जिला के रूप में नया कृतिमान स्थापित किया।
श्री बैजनाथ प्रसाद ने बताया कि इस कार्यक्रम में पूरे भारत से 13222 स्काउट, गाइड, रोवर, रेंजर एवं लीडर के अलावे श्रीलंका के 125 रोवर ने भाग लिया। कार्यक्रम में अररिया जिले के संगठन आयुक्त बैजनाथ प्रसाद ने जानकारी देते हुए बताया कि स्काउट गाइड की टीम में 05 स्काउट,02 रोवर , 03 रेंजर उनके नेतृत्व में लिए।
अररिया जिले से भाग लेने वाले प्रतिभागी में उच्च विद्यालय, अररिया, से रामकृष्ण कुमार, पिंटू कुमार, +2 ली एकेडमी, फारबिसगंज से अंश कुमार, राजन कुमार, मनजीत कुमार, सागर कुमार, रणवीर कुमार, मदर टेरेसा स्वतंत्र रेंजर टीम, फारबिसगंज से सपना कुमारी, अनुपम कुमारी, बंदना कुमारी ने भाग लिया।
16 जनवरी 2026 को बच्चों के वापसी पर जिला शिक्षा पदाधिकारी सह सभापति संजय कुमार, जिला मुख्य आयुक्त विजय कुमार यादवेंदु, नगर मुख्य पार्षद सह जिला आयुक्त गाइड वयस्क संसाधन वीणा देवी, जिला आयुक्त स्काउट वयस्क संसाधन श्री कुमार ठाकुर, जिला सचिव युवराज पासवान के साथ-साथ विद्यालय के प्रधानाध्यापक एवं स्काउट गाइड के अभिभावकों ने कार्यक्रम में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर जिला का नाम रोशन करने हेतु अपना आशीर्वाद एवं बधाई दिया।



