SAHARSA NEWS/अजय कुमार : रमजान व होली पर्व को देखते हुए बख्तियापुर पुलिस पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। पर्व को लेकर बाजारों में अब धीरे धीरे भीड़ बढ़ने लगी है। लोग अब खरीदारी करने के लिए बाजार आने लगे है। ऐसे में मुख्य बाजार से लेकर रानी बाग में जाम की समस्या उत्पन्न न हो इसको लेकर बख्तियापुर पुलिस द्वारा लगातार लोगों को सड़क पर यत्र तत्र वाहनों को खड़ी नहीं करने की अपील की जा रही है। जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए शनिवार को एसडीपीओ मुकेश कुमार ठाकुर खुद सड़क पर उतर गए। वह रानी बाग स्थित अपने आवास से अपने सुरक्षा कर्मी के साथ पैदल निकल गए। इस दौरान रानी बाग से लेकर मुख्य बाजार तक सड़क किनारे यत्र तत्र लगे ई-रिक्शा चालकों की जमकर क्लास लगाई। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों व अन्य वाहन चालकों को सख्त चेतावनी देते हुए कहा कि अगर सड़क किनारे यत्र तत्र ई-रिक्शा खड़ी किए पकड़े गए तो ऐसे वाहन चालकों पर कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने ई-रिक्शा चालकों को यातायात के नियमों का पालन करने औऱ ई-रिक्शा चालकों को ड्राइविंग लाइसेंस और फिटनेस के साथ ही ई-रिक्शा चलाने का निर्देश दिया गया है।
SAHARSA NEWS/एसडीपीओ ने ई-रिक्शा चालकों को यत्र तत्र ई-रिक्शा नहीं लगाने की दी चेतावनी

Leave a Reply