अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): Bihar Election 2025 बिहार विधानसभा आम निर्वाचन, 2025 के लिए चुनावी प्रक्रिया अब औपचारिक रूप से शुरू हो गई है। भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के द्वारा आज, 13 अक्टूबर 2025, को द्वितीय चरण के मतदान के लिए विधिवत अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस अधिसूचना के साथ ही अररिया ज़िले के सभी 06 विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिए संबंधित निर्वाची पदाधिकारी (Returning Officer) के कार्यालयों में नामांकन की प्रक्रिया भी प्रारंभ हो गई है। इन सभी सीटों पर द्वितीय चरण में 11 नवंबर 2025 (मंगलवार) को मतदान निर्धारित है।
डीएम ने सभी कोषांगों को समयबद्ध तैयारी का दिया निर्देश
नामांकन प्रक्रिया शुरू होते ही, जिला प्रशासन ने चुनावी तैयारियों को युद्धस्तर पर ले जाने के लिए कदम उठाए हैं। आज जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-जिला पदाधिकारी श्री अनिल कुमार की अध्यक्षता में सभी कोषांगों के वरीय प्रभारी, नोडल पदाधिकारी और सहायक नोडल पदाधिकारियों के साथ समाहरणालय स्थित परमान सभागार में एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई। जिला पदाधिकारी ने सभी कोषांगों के कार्यों की गहन समीक्षा की और स्पष्ट निर्देश दिया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप समयबद्ध तैयारी सुनिश्चित की जाए। उन्होंने आपसी समन्वय स्थापित करके सुचारू रूप से कार्य करने पर विशेष बल दिया।
बैठक में इन प्रमुख कार्यों पर दिया गया विशेष बल:
सुरक्षा एवं विधि व्यवस्था: आदर्श आचार संहिता का प्रभावी अनुपालन सुनिश्चित करते हुए सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद करना।
प्रशासनिक तैयारी: ससमय प्रशिक्षण कार्यक्रम पूरा करना और सामग्री प्रबंधन सुनिश्चित करना।
लॉजिस्टिक्स: वाहनों की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करना।
डीएम ने निर्देश दिया कि प्रत्येक नोडल पदाधिकारी अपने-अपने दायित्वों का निर्वहन पूरी गंभीरता और निष्पक्षता के साथ करें।
20 से अधिक चुनावी कोषांगों के कार्यों की समीक्षा
बैठक में जिन महत्वपूर्ण कोषांगों की समीक्षा की गई, वे चुनावी प्रक्रिया के हर पहलू को कवर करते हैं। इनमें प्रमुख रूप से शामिल थे:
आदर्श आचार संहिता कोषांग और नाम निर्देशन कोषांग
कार्मिक, वाहन और सामग्री कोषांग
विधि व्यवस्था और सी.पी.एम.एफ कोषांग
निर्वाचन व्यय अनुश्रवण कोषांग और मीडिया एवं MCMC कोषांग
आई.टी., वेबकास्टिंग और साइबर सिक्योरिटी कोषांग
स्वीप (मतदाता जागरूकता) और शिकायत निवारण कोषांग
बैलाट पेपर, पोस्टल बैलेट एवं ETPBMS कोषांग, बजगृह एवं मतगणना कोषांग के कार्यों की भी गहन समीक्षा की गई। बैठक में सभी कोषांग प्रभारी और नोडल पदाधिकारी उपस्थित थे।