PURNEA NEWS/HOLI 2025। बुजुर्ग समाज पूर्णिया द्वारा मीनी कम्युनिटी हॉल, बाबा भोलानाथ आलोक स्मारक भवन, डीटीओ गेट, कमिश्नरी रोड पर होली मिलन समारोह का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता नित्यानंद कुँवर ने की। कार्यक्रम की शुरुआत श्याम लाल पासवान और उनकी टीम द्वारा परंपरागत होली गीतों से हुई, जिसने उपस्थित जनसमूह को मंत्रमुग्ध कर दिया। बाबा वैद्यनाथ, योगेन्द्र विद्यार्थी और डॉ. कमल किशोर चौधरी ने साहित्यिक और सांस्कृतिक होली को बढ़ावा देने की आवश्यकता पर बल दिया तथा अपभ्रंश गीतों की निंदा की। समारोह में उपस्थित सदस्यों ने पूआ, पकवान, सब्जी और आइसक्रीम का आनंद लिया। उपाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह गनवरिया के सफल प्रबंधन में कार्यक्रम संपन्न हुआ। इस अवसर पर परिमल मित्रा, संजय सनातन और संजय कुमार सिंह ने भी महत्वपूर्ण योगदान दिया।
HOLI 2025। बुजुर्ग समाज पूर्णिया ने मनाया होली मिलन समारोह

Leave a Reply