Ayodhya ; उत्तर प्रदेश के अयोध्या में एक हृदय विदारक घटना ने पूरे क्षेत्र को स्तब्ध कर दिया है। शादी के मात्र एक दिन बाद नवविवाहित जोड़े की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। जिस घर में कल तक खुशियों की गूंज थी, आज वही घर शोक में डूबा हुआ है। बधाई गीतों की जगह अब रुदन की आवाजें सुनाई दे रही हैं।
घटना का विवरण
थाना कैंट के सहादतगंज मुरावन टोला में 7 मार्च को संपन्न हुई शादी के बाद, 8 मार्च की रात को यह दुखद घटना घटी। सुबह के समय जब दूल्हे-दुल्हन का कमरा देर तक बंद रहा, तो परिजनों ने दरवाजा खटखटाया। कोई जवाब न मिलने पर परिवार वालों ने दरवाजा तोड़ा और अंदर का दृश्य देखकर सभी सदमे में चले गए। कमरे के अंदर दुल्हन बिस्तर पर मृत अवस्था में पड़ी मिली, जबकि दूल्हा छत के हुक से लटका हुआ था।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से खुलासा
पुलिस जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट से चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। रिपोर्ट के अनुसार, पहले दूल्हे ने दुल्हन का गला दबाकर हत्या की और उसके लगभग आधे घंटे बाद स्वयं फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रात लगभग 12 बजे के बाद यह घटना घटी होने का अनुमान है। हालांकि, इस कदम के पीछे का कारण अभी भी रहस्य बना हुआ है।
परिवार के बयान
दूल्हे के भाई दीपक ने बताया कि घटना के समय वे सब्जी खरीदने मंडी गए थे। उन्होंने कहा, “हमें मंडी में ही घर से फोन आया कि जल्दी आओ। जब हम पहुंचे तो देखा कि प्रदीप फांसी पर लटका हुआ था।” उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि परिवार में किसी भी प्रकार की कोई नाराजगी नहीं थी। मृतक दुल्हन शिवानी के पिता मंतूराम ने दुख व्यक्त करते हुए बताया कि उनके परिवार में दो बेटियां और एक बेटा है, जिनमें शिवानी सबसे बड़ी थी। मंतूराम स्वयं सिलाई का काम करते हैं।
पुलिस जांच
एसएसपी राजकरन नय्यर के अनुसार, मामले की गहन जांच जारी है। पुलिस ने मृतक का मोबाइल फोन भी अपने कब्जे में ले लिया है और फॉरेंसिक टीम साक्ष्य संकलन में जुटी हुई है। दोनों के शवों का पोस्टमार्टम के बाद पहले सहादतगंज और फिर घाट ले जाया गया, जहां एक ही चिता पर दंपति का अंतिम संस्कार किया गया।
इस दुखद घटना ने पूरे इलाके में शोक की लहर पैदा कर दी है, और लोग सात घंटों में ही टूट गए सात जन्मों के बंधन पर अफसोस जता रहे हैं।
Leave a Reply