दो घंटे जाम रहा एसएच 65 बरिय अधिकारियों एवं समाजसेवियों के काफी समझाने के बाद शांत हुए आक्रोशितों ने हटाया सड़क जाम

पूर्णिया, आनंद यादुका: सड़क दुर्घटना में बिंदेश्वरी मंडल उर्फ बिनो की मौत के बाद आक्रोशितों ने दो घन्टे से ज्यादा देर तक एसएच 65 को जाम करते हुए जमकर हंगामा मचाया। आक्रोशितों के द्वारा किये जा रहे हंगामे को देखते हुए घटनास्थल पर धमदाहा एसडीपीओ संदीप गोल्डी, धमदाहा अंचल पुलिस निरीक्षक कौशल कुमार, रुपौली अंचल पुलिस निरीक्षक हरिशंकर मिश्रा के साथ काफी संख्या में पुलिस बल पहुंचे थे। इनके साथ ही भवानीपुर प्रखंड प्रमुख के पति समाजसेवी बिटटू यादव भी घटनास्थल पर पहुंचे। बरिय अधिकारियों एवं समाजसेवियों के द्वारा काफी समझाने के बाद आक्रोशित लोग शांत हुए और सड़क जाम हटाने का काम किया।

इस दौरान दो घंटे से ज्यादा देर तक आक्रोशितों ने एसएच 65 को जाम रखा। संध्या लगभग साढ़े सात बजे सड़क जाम हटने के बाद भवानीपुर पुलिस ने मृतक बिंदेश्वरी मंडल के शव को पुलिस अभिरक्षा में पोस्टमार्टम के लिये पूर्णिया भेज दिया। सड़क दुर्घटना में एक व्यक्ति की मौत हो गयी थी। जिसके बाद मृतक के परिजनों एवं ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम किया गया था। सबों को समझाते हुए सड़क जाम हटाते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए पूर्णिया भेज दिया गया है। पुलिस के द्वारा विधिसम्मत कार्रवाई किया जा रहा है।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर