अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): Bihar Election 2025 बिहार के चर्चित पूर्व आईपीएस अधिकारी शिवदीप लांडे ने आगामी बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में राजनीति में कदम रखने का ऐलान कर दिया है। उन्होंने अररिया विधानसभा सीट से निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ने का फैसला किया है।
इस घोषणा के तहत, पूर्व आईपीएस अधिकारी लांडे ने सोमवार को अररिया अनुमंडल कार्यालय से नामांकन दाखिल करने के लिए अपना एनआर (Nomination Receipt) कटवाया।
शुक्रवार को करेंगे औपचारिक नामांकन
लांडे ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि वे शुक्रवार को अररिया विधानसभा क्षेत्र से औपचारिक रूप से अपना नामांकन दाखिल करेंगे और निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में अपनी किस्मत आजमाएंगे।
इस मौके पर उन्होंने क्षेत्र की जनता से जाति-पात और धर्म से ऊपर उठकर मतदान करने की भावनात्मक अपील की। उन्होंने कहा कि मतदाताओं को ऐसे प्रत्याशियों को वोट देना चाहिए जो वास्तव में उनके विधानसभा क्षेत्र का विकास कर सके। लांडे ने कहा कि अब सोच में बदलाव लाकर मतदान करना जरूरी है।
पार्टी रजिस्ट्रेशन न होने पर लिया चुनाव लड़ने का फैसला
पूर्व अधिकारी ने अपनी राजनीतिक मंशा स्पष्ट करते हुए बताया कि उन्होंने अपनी पार्टी ‘हिंद सेना’ के रजिस्ट्रेशन के लिए निर्वाचन विभाग को आवेदन दिया था, लेकिन सात माह बीत जाने के बाद भी पार्टी का रजिस्ट्रेशन नहीं हो पाया।
ऐसे में, उन्होंने पार्टी को मजबूती से आगे बढ़ाने के उद्देश्य से खुद ही चुनाव मैदान में उतरने का निर्णय लिया। लांडे ने पुष्टि की कि वह अररिया के साथ-साथ मुंगेर के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से भी चुनाव लड़ने पर विचार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि उनके समर्थक उनके लिए व्यक्तिगत तौर पर चुनाव प्रचार (कैंपेन) करने का काम करेंगे। शिवदीप लांडे के इस अप्रत्याशित कदम से अररिया विधानसभा क्षेत्र का चुनावी मुकाबला दिलचस्प हो गया है।