‘कट्टा दिखाओ, गोली खाओ…! ADG का सख्त संदेश
पटना: बिहार में होली के दौरान अपराधी घटनाओं का ग्राफ बढ़ने से सियासत गरमा गई है। ADG (लॉ एंड ऑर्डर) ने विधानसभा में हुई चर्चा में खुलासा करते हुए बताया कि होली के दौरान पुलिस पर कुल 10 हमले हुए, जिनमें अररिया और मुंगेर में कार्रवाई के दौरान दो पुलिसकर्मियों की मौत हो गई। रिपोर्ट के मुताबिक, अररिया, पटना, मुंगेर, भागलपुर, जहानाबाद, नवादा, समस्तीपुर और मधुबनी समेत कई जिलों में पुलिस पर हमले हुए हैं।
एडीजी ने बताया कि हुडदंगियों की संख्या अधिक थी, लेकिन पुलिस ने पूरी तरह से संयम बरता। इस बीच, एसटीएफ के एडीजी कुंदन कृष्णन ने स्पष्ट किया कि यदि अपराधी पुलिस पर कट्टा तानेंगे तो पुलिस को आत्मरक्षा में गोली मारने की पूरी छूट है। एडीजी ने यह भी कहा कि एक हफ्ते के भीतर पुलिस पर हमले करने वाले सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
Post Views: 47