SAHARSA NEWS/श्री नारायण मेडिकल कॉलेज में वार्षिक खेल – कूद प्रतियोगिता का समापन

SAHARSA NEWS/अजय कुमार : श्री नारायण मेडिकल कॉलेज में वार्षिक खेल – कूद प्रतियोगिता का समापन सोमवार को क्रिकेट मैच के फाइनल से हुआ। बताते चलेंकि भूपेंद्र नारायण मंडल विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ बिमलेंदु शेखर झा व श्री नारायण मेडिकल इंस्टिट्यूट एंड हॉस्पिटल के संस्थापक श्री आर के सिंह, श्री नारायण फाउंडेशन की ट्रस्टी श्रीमती कामेश्वरी कुमारी तथा मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. दिलीप झा द्वारा वार्षिक खेल – कूद का उद्घाटन गुरवार को किया गया था। पांच दिन चले विभिन्न खेलों को 9 भागों में बाँट कर प्रोफेशनल मैच रेफरी द्वारा खेल – कूद एवं संस्कृति कार्यक्रम कराया गया।मालूम हो कि क्रिकेट में (2022-2023) बेच विजेता रहे। फुटबॉल में ( 2022- 2023, 2021- 2022) बेच के बीच ड्रॉव खेला गया।बास्केटबॉल में ( 2022-2023) बेच विजेता रहे।बॉयज बॉलीबाल में ( 2022-2023) बेच विजेता रहे।जबकि गर्ल्स बॉलीबाल में ( 2022-2023) बेच विजेता रहे। टग ऑफ वार बॉयज में ( 2021-2022) बेच विजेता रहे।टग ऑफ वार गर्ल्स ( 2021-2023) बेच विजेता रहे। कैरम में ( 2021-2022) बेच विजेता रहे।चेस में ( 2021-2022) बेच विजेता रहे।टेबल टेनिस ( 2021-2022) बेच विजेता घोषित किए गए। इसके अतिरिक्त अन्य खेलों का भी आयोजन किया गया। प्रतियोगिता प्रोफेशनल रेफरी द्वारा कराया गया ताकि किसी को शिकायत का मौका ना मिले।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *