PURNEA NEWS ; रूपौली (29 जनवरी 2025): श्रीमाता गांव में एक दर्दनाक सड़क हादसे में 20 वर्षीय अजीत कुमार की जान चली गई, जबकि उसका भतीजा सुजीत कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया। यह हादसा तब हुआ जब दोनों युवक परीक्षा देकर बाइक से घर लौट रहे थे। मधेपुरा शहर से निकलते समय उन्हें एक तेज रफ्तार हाइवा ने टक्कर मार दी, जिससे अजीत की मौके पर ही मौत हो गई और सुजीत गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल सुजीत को इलाज के लिए मधेपुरा अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां वह जीवन और मौत के बीच संघर्ष कर रहा है।