ARARIA NEWS/एसआई राजीव कुमार मल्ल की मौत मामले में जांच के लिए SIT का गठन, 6 आरोपी हुआ गिरफ्तार, अन्य की तलाश जारी

ARARIA NEWS/प्रिंस( अन्ना राय)। अररिया जिले के फुलकाहा थाना में पदस्थापित एएसआई राजीव कुमार मल्ल की मौत मामले की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया गया है. एसपी अंजनी कुमार ने फारबिसगंज एसडीपीओ मुकेश कुमार साहा के नेतृत्व में ये टीम बनाई है. वही, इस मामले में 18 नामजद और 20 से 25 अज्ञात के खिलाफ फुलकाहा थाना में एफआईआर दर्ज की गई है. वही, इस मामले में पुलिस ने अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया है. वही, इस बात की जानकारी देते हुए अररिया एसपी अंजनी कुमार ने बताया की छह लोगों को गिरफ्तार किया गया है फुलकाहा थाना में मामले में प्राथमिकी कांड संख्या 40/25 दिनांक 13.03.25 धारा, 191(2),190,126(2), 191(2), 190,126(2),115(2),303(2),105,121(1), 121(2),132,324(4),352,351(2),61(2) बीएनएस के तहत दर्ज किया गया है. पुलिस ने इस मामले में फुलकाहा थाना क्षेत्र के मिर्जापुर वार्ड संख्या एक निवासी 27 वर्षीय ललित कुमार यादव पिता गणेश यादव, सुपौल जिला के भीमपुर वार्ड संख्या दो निवासी 29 वर्षीय प्रभु कुमार यादव पिता प्रमोद यादव, नरपतगंज थाना क्षेत्र के खैराचंदा निवासी 30 वर्षीय प्रमोद कुमार यादव पिता स्वर्गीय उपेंद्र यादव, फुलकाहा मिर्जापुर वार्ड संख्या 1 के 32 वर्षीय शंभू यादव पिता लक्ष्मी यादव, नरपतगंज खैराचंदा निवासी 25 वर्षीय कुंदन यादव पिता उमेश यादव, 24 वर्षीय ललन कुमार यादव पिता जयप्रकाश यादव को गिरफ्तार किया है. वहीं इस मामले में अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए एसआईटी विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *