समाजसेवी जितेंद्र यादव ने सिलीगुड़ी में वैवाहिक समारोह में की शिरकत, नवदम्पति को दिया आशीर्वाद
पूर्णिया: बीती रात सिलीगुड़ी के दार्जिलिंग रोड स्थित सेवन किंगडम दागापुर में एक भव्य वैवाहिक समारोह आयोजित हुआ, जिसमें महेशपुर कोढ़ा कटिहार निवासी मुखिया श्रीमती हेमलता देवी, पूर्व मुखिया सह सांसद प्रतिनिधि श्री भोला चौरसिया एवं श्री बमबम चौरसिया की भतीजी तथा श्री शंकर प्रसाद चौरसिया की सुपुत्री आयुष्मति निशु और आयुष्मान मंजीत (IPS) वैवाहिक बंधन में बंधे।
समारोह में समाजसेवी जितेंद्र यादव ने विशेष रूप से शिरकत कर नवविवाहित जोड़े को आशीर्वाद एवं शुभकामनाएं दीं। उन्होंने परिजनों से आत्मीय मुलाकात कर उनका हालचाल भी जाना। इस खास मौके पर पंकज नायक, मुरारी झा, राजेश मंडल, अमोद मंडल, पप्पू जी सहित कई गणमान्य लोग एवं स्थानीय समाजसेवी भी उपस्थित थे। समारोह में पारिवारिक सौहार्द और उत्साह का माहौल देखते ही बन रहा था।
Post Views: 108