RAJASTHAN NEWS। विश्व गौरैया दिवस पर गुरूवार को राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय सांसियों का तला में जन कल्याण संस्थान, बाड़मेर के सौजन्य से प्रधानाध्यापिका श्रीमती गुंजन आचार्य एवं संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन की उपस्थिति में ‘‘आओ गौरैया को जाने’’ कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जहां बच्चों को घरेलु चिड़िया के बारे में जानकारी दी गई। वहीं उसके संरक्षण के उपाय बताते हुए गौरैया के लिए परिण्डे लगाएं गए।
कार्यक्रम में संस्थान अध्यक्ष मुकेश बोहरा अमन ने बच्चों को गौरैया के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि हमारे घर, परिवेश में दिन-रात हमारे साथ रहने वाली गौरैया को बचाना व उसका संरक्षण करना हम सबकी जिम्मेदारी है। चीं-चीं की मधुर ध्वनि को भुलाये भी नही भूल सकते है। यह नन्हीं गौरैया हमारी संस्कृति का हिस्सा होने के साथ-साथ हमारी सहचर है। भीष्ण गर्मी के वक्त को देखते हुए हमें गौरैया के लिए दाना-पानी व उसके आवास हेतु अधिक से अधिक पौधारोपण करना होगा।
आओ गौरैया को जाने कार्यक्रम में जहां बच्चों को घरेलु चिड़िया अर्थात् गौरैया के बारे में जानकारी दी गई वहीं समस्त स्टाफ व बच्चों ने मिलकर गौरैया के लिए पानी की व्यवस्था में मिट्टी के परिण्डे लगाएं व चबूतरे की साफ-सफाई करते हुए अनाज की व्यवस्था की गई। इस दौरान श्रीमती गुंजन आचार्य, मुकेश बोहरा अमन, डालूराम सेजू, ममता, सुभीता मैडम, दिनेश कुमार सहित बड़ी विद्यालय के बच्चे उपस्थित रहे।