Bollywood

19 की उम्र में स्टारडम, 3 साल में रिकॉर्ड – Divya Bharti जो स्टार बनकर आई और अफसाना बन गई

मुंबई: Divya Bharti वो नाम जो जब भी ‘सात समुंदर पार’ जैसे गानों में गूंजता है, तो हर किसी की आंखों में एक मासूम-सी मुस्कान और एक अधूरी सी कसक छोड़ जाता है। सिर्फ 19 साल की उम्र में दुनिया को अलविदा कह देने वाली दिव्या ने बॉलीवुड में जो छाप छोड़ी, वो आज भी ताज़ा है। महज तीन साल के करियर में 20 से ज़्यादा फिल्में और 1992 में अकेले 12 फिल्मों की रिलीज़ के साथ उन्होंने वो रिकॉर्ड बनाया, जो आज तक कोई नहीं तोड़ सका। ‘विश्वात्मा’, ‘दिवाना’, ‘शोला और शबनम’ जैसी सुपरहिट फिल्मों से दिव्या हर दिल की धड़कन बन गई थीं।

साउथ से एक्टिंग की शुरुआत करने वाली ये चमकता सितारा बॉलीवुड में भी तूफान बनकर आया और पल भर में छा गया। लेकिन 5 अप्रैल 1993 को, जब उनकी मौत की खबर आई, तो पूरा देश सन्न रह गया — बताया गया कि वो अपने घर की बालकनी से गिर गईं। दिव्या ने महज 14 साल की उम्र से काम करना शुरू कर दिया था और एक समय पर सबसे बिजी एक्ट्रेसेज़ में गिनी जाती थीं।

उनके पति, साजिद नाडियाडवाला, आज भले ही बॉलीवुड के बड़े प्रोड्यूसर हैं, लेकिन दिव्या की मौत अब भी रहस्य बनी हुई है। उनकी जिंदगी भले ही छोटी रही, लेकिन उन्होंने जो जादू रचा, वो वक्त की दीवारों पर अब भी चमक रहा है — एक याद बनकर, एक अफसाना बनकर।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *