पूर्णिया

PURNEA NEWS ; छात्र जदयू की जिला और प्रखंड कमेटी की घोषणा, संगठन को मिली नई ताकत

PURNEA NEWS ; बिहार प्रदेश जनता दल (यूनाइटेड) के कार्यालय में छात्र जदयू पूर्णिया ने अपनी जिला और प्रखंड कमेटी का ऐलान कर दिया है। इस अवसर पर छात्र जदयू बिहार प्रदेश अध्यक्ष डॉ. राधे श्याम, उपाध्यक्ष श्री कृष्ण पटेल, महासचिव श्री निखिल सिंह, पूर्णिया जिला अध्यक्ष श्री अंकित झा और नगर अध्यक्ष श्री अमन श्रीवास्तव की मौजूदगी में 116 सदस्यीय कमेटी की सूची जारी की गई। इसमें 6 उपाध्यक्ष, 1 प्रधान महासचिव, 2 प्रवक्ता, 2 मीडिया प्रभारी, 1 कोषाध्यक्ष, 15 महासचिव, 20 सचिव, 40 संगठन सचिव और 14 प्रखंड अध्यक्षों के नाम शामिल हैं। इस नई टीम का उद्देश्य संगठन को मजबूत बनाना और माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी के विकास कार्यों को छात्र और युवा वर्ग के बीच फैलाना है। डॉ. राधे श्याम ने कहा कि यह टीम छात्र हितों को सर्वोपरि रखते हुए संगठन को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाएगी। वहीं, अंकित झा ने इस टीम के चुनाव के लिए युवा नेतृत्व को बधाई देते हुए बताया कि यह कमेटी समाजिक कार्यों और छात्र राजनीति में सक्रिय रूप से काम करेगी।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *