SAHARSA NEWS
सहरसा

SAHARSA NEWS: छात्र-छात्रा पढ़ेंगे तभी आगे बढ़ेंगे तभी सीखेंगे: सुदर्शन गौतम

सहरसा, अजय कुमार: SAHARSA NEWS अनुमंडल के सलखुआ प्रखंड के पूर्वी कोसी तटबंध के अंदर फरकिया दियारा में बिहार राज्य प्रारंभिक शिक्षक संघ के प्रखंड अध्यक्ष सह संकुल समन्वयक सुदर्शन कुमार गौतम के नेतृत्व में मध्य विद्यालय विद्यालय रैठी समेत संकुल के कई विद्यालयों में शिक्षक- अभिभावक संगोष्ठी आयोजित की गई, जिसमें छात्र- छात्रा के अभिभावक एवं छात्र- छात्रा भी इस संगोष्ठी में शामिल हुए, शामिल होने वाले अभिभावकों का विद्यालय परिवार की ओर से गर्म जोशी के साथ उनका स्वागत किया गया, शिक्षक नेता श्री गौतम ने छात्र-छात्राओं के अभिभावक से आग्रह किया 2 जून से 22 जून तक छात्र-छात्राओं को ग्रीष्मकालीन अवकाश रहेगा, सभी छात्र-छात्राओं को गर्मी की छुट्टी में 22 दिनों का गृह कार्य दिया गया हर विषय से, आज के शिक्षक अभिभावक बैठक में आए हुए सभी छात्र-छात्राओं के माता-पिता एवं अभिभावकों से निवेदन और आग्रह है कि घर एक पाठशाला है, आप लोग अपने-अपने बच्चों को अपने घरों के एक कमरे के एक कोनों में जहां पर खिड़की हो और शांत जगह हो, निर्धारित कोने में कुर्सी, टेबुल या फर्श पर चटाई, बोरा बिछा बैठने का जगह बनायें, कोने के दिवार पर पोस्टर या रूटिंग चिपका कर पढाने का माहौल बनाएं, वहां किताब रखने के लिए पुराने डब्बे या गत्ते का प्रयोग करें, उसे निर्धारित कोनों में पढ़ने के लिए माता-पिता अपने बच्चों को प्रेरित करें, पढ़ने के दौरान मोबाइल, टीवी एवं अन्य भटकाने वाले चीजें बंद रखें, विद्यालय में दिए गए सभी विषयों के गृह कार्य को अपने बच्चों के द्वारा छुट्टी की अवधि में पूर्ण करवा लें, आपके बच्चे पढ़ेंगे, तभी आगे बढ़ेंगे, और तभी सीखेंगे।

विद्यालय में सरकार के द्वारा दी गई शिक्षण सामग्री का भी प्रदर्शनी लगाया गया, जिसमें टीएलएम किट, एफएलएम किट, पाठ्य पुस्तक, अभ्यास पुस्तिका, डायरी एवं अन्य। बच्चों के अभिभावकों में भी काफी उत्सुकता देखी गई, ज्यादा संख्या माता की ही थीं। छात्र-छात्राओं के माता पिताओं के बीच बहुत ही खुशहाल माहौल था। संकुल समन्वयक सह शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने अभिभावकों से आग्रह किया कि उनके पास- पड़ोस अथवा विद्यालय के पोषक क्षेत्र में अनामांकित बच्चे हैं, तो उसका नामांकन करायें, अपने बच्चें को नियत समय पर विद्यालय पहुंचा दें और घर पर भी अपने बच्चें पर पूरे ध्यान दें, पढ़ाई के प्रति, आपलोगों से निवेदन है कि विद्यालय परिवार को बेहतर पठन-पाठन करने के लिए पूर्णतः सहयोग करें। संगोष्ठी के क्रम में अभिभावक को विद्यालय भ्रमण भी कराया गया एवं अभिभावकों का विचार एवं सुझाव भी लिए गए, छात्राओं के द्वारा पठन-पाठन का प्रगति रिपोर्ट भी दिखाया गया। और मेधावी छात्र छात्राओं को शिक्षक नेता श्री गौतम के द्वारा पुरस्कृत कर प्रशस्ति पत्र भी वितरित किया गया, सुरक्षित शनिवार के तहत मुख्यमंत्री सुरक्षा कार्यक्रम के के बारे में एवं सरकार द्वारा विद्यालयों में छात्र- छात्राओं को जो भी सुविधा उपलब्ध की जा रही है उसकी भी विस्तृत रूप से चर्चा की गई।

मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम ने पेयजल स्वच्छता एवं पोषण पर होने वाले खतरे एवं इसके उपाय के बारे में विस्तृत रूप से छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जानकारी दिए ,शिक्षक-शिक्षिका, अभिभावक एवं छात्र-छात्राओं की संगोष्ठी एवं सुरक्षित शनिवार के तहत मुख्यमंत्री विद्यालय सुरक्षा कार्यक्रम बहुत ही सफल रहा। मौके पर शिक्षक नेता सुदर्शन कुमार गौतम, शिवकुमार, परमानंद कुमार,राजेश कुमार,नवनीत कुमार, सरिता कुमारी,सुप्रभा कुमारी, एकता भारती अजीत, दिगंबर, शंकर, प्रमोद, गुरुदेव, हीरो शर्मा संतोष पंडित ममता देवी रेखा देवी आशा देवी रीना देवी आदि उपस्थित थे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *