सहरसा

SAHARSA NEWS / अनुमंडल क्रिकेट टूर्नामेंट का एसडीओ अनीषा सिंह ने फीता काटकर उद्घाटन किया

SAHARSA NEWS / अजय कुमार ; नगर परिषद क्षेत्र के मधुबन खेल मैदान पर गुरुवार को पंद्रह दिवसीय अनुमंडल क्रिकेट टूर्नामेंट का एसडीओ अनीषा सिंह, वार्ड पार्षद मु. शमशेर, मिथिलेश कुमार, राजद नेता आकाश भगत सहित अन्य ने फीता काटकर उद्घाटन किया। उद्घाटन के उपरांत एसडीओ अनीषा सिंह ने कहा कि खेल को खेल की भावना से खेले। दो टीम आपस में खेलेगी तो एक टीम की हार निश्चित है। लेकिन हार से घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आगे आने वाले टूर्नामेंट में इससे बेहतर प्रदर्शन करने की जरूरत है। वही टूर्नामेंट का पहला लीग मैच चौराही बनाम पुरानी बाजार के बीच खेला गया। जिसमें पुरानी बाजार टीम के कप्तान गुड्डू ने टास जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। पहले बल्लेबाजी करते हुए पुरानी बाजार की टीम ने निर्धारित 16 ओवर में नौ विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए और चौराही कि टीम को जीत के लिए 165 रनों का लक्ष्य दिया। जबाब में बल्लेबाजी करने उतरी चौराही की टीम ने 16 ओवर में सभी विकेट खोकर महज 158 रन ही बना सकी। जिसके कारण पुरानी बाजार ने चौराही की टीम को आठ रनों से हरा दिया। इस मैच का मैन आफ द मैच का पुरस्कार पुरानी बाजार टीम के दाऊद को दिया गया। वही इस मैच में निर्णायक की भूमिका मु. मोज्जम अली व कृष्णा सिंह ने निभाई और उद्घोषक की भूमिका सोनू तो सकोरिंग की भूमिका मोनू ने निभाई। इस मौके पर अनुज जायसवाल, पिंटू शर्मा, रिक्की जायसवाल, गोपाल शर्मा, मु. इम्तियाज, दीपक भगत, राहुल भगत सहित कमेटी के अन्य सदस्य मौजूद रहे।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *