SAHARSA NEWS/अजय कुमार : सर्व नारायण सिंह रामकुमार सिंह महाविद्यालय में प्रधानाचार्य प्रो डॉ अशोक कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित शोक सभा में शिक्षकेतर कर्मचारी शिवजी सिंह के निधन पर दो मिनट का मौन रख कर भावभीनी श्रद्धांजलि दी गई । प्रधानाचार्य श्री सिंह ने कहा कि स्वर्गीय शिवजी सिंह बहुत ही कर्मठ एवं कर्तव्य निष्ठ कर्मचारी थे । वे अपने पीछे दो पुत्र एवं दो लड़की सहित भरा पूरा परिवार छोड़ गए हैं।इस दुख के घड़ी में महाविद्यालय परिवार उनके परिजनों के साथ खड़ा हैं। भगवान उनके परिवार को दुख सहने की शक्ति प्रदान करे । शोक सभा में डॉ अशोक, प्रो गौतम कुमार सिंह, डॉ कुमारी सीमा, डॉ अरुण कुमार झा, डॉ आर्य सिंधु ,प्रो महानंद सदा, प्रो रामानंद, प्रो अनिरुद्ध कुमार, प्रो इंदु कुमारी ,डॉ पूनम कुमारी , डॉ गायत्री कुमारी ,डॉ सुमन स्वराज ,डॉ गौरी ,डॉ लीना सिंह, डॉ सुनीता कुमारी ,डॉ कोमल , डॉ रीणा कुमारी , डॉ अवधेश कुमार मिश्रा, डॉ सुभाष कुमार, डॉ रंजय कुमार सिंह, डॉ सैयद रवाब फातिमा ,डॉ ममता कुमारी, डॉ मिकी सिंह,डॉ किशोर कुमार झा,डॉ प्रशांत कुमार मनोज, डॉ गोपाल,डॉ मनोज कुमार पांडे, ओम प्रकाश सिंह , नितेश्वर निर्भय ,सुधा कुमारी , माधवेंद्र नारायण सिंह ,संजय कुमार सिंह ,मनीष कुमार सिंह ,श्याम सुंदर पोद्दार, इमरान , सत्यम कुमार, विश्वजीत , तौशीफ ,अभिमन्यु , रामसागर सिंह के साथ अन्य शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित थे ।