ARARIA NEWS: पुलिस अधीक्षक द्वारा मासिक अपराध गोष्ठी में अपराधों की गई समीक्षा, अधिकारियों को दिए सख्त निर्देश
अररिया, प्रिंस(अन्ना राय): ARARIA NEWS अररिया पुलिस अधीक्षक अंजनी कुमार ने रविवार को जिले के पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध गोष्ठी आयोजित हुई। अपराध गोष्ठी में जिलें के सभी थाना और ओपी अध्यक्ष और इंस्पेक्टर ने भाग लिया। गोष्ठी में एसपी ने थानावार कांडों की समीक्षा करते हुए फरार वारंटियों की गिरफ्तारी के लिए सभी थाना व ओपी अध्यक्षों को सख्त निर्देश दिए।
अररिया पुलिस अधीक्षक ने पुलिस अधिकारियों को लंबित कांडों के निष्पादन में तेजी लाने और घटित घटनाओं में तकनीकी अनुसंधान सहारा लेने का निर्देश दिया। होने वाली चोरी और अन्य घटनाओं को लेकर मुस्तैदी से रात्रि गश्ती करने का निर्देश दिया। एसपी ने कोर्ट के निर्देशों को थानेदार सहित पुलिस अधिकारियों को अनुपालन प्राथमिकता के तौर पर करने को निर्देशित किया।
वही, इस मासिक अपराध गोष्ठी में अररिया पुलिस अधीक्षक के अलावे एएसपी रामपुकार सिंह, डीएसपी हेडक्वार्टर, फारबिसगंज डीएसपी मुकेश कुमार साहा, ट्रैफिक डीएसपी, अररिया नगर थानाध्यक्ष, फारबिसगंज थानाध्यक्ष, जोगबनी थानाध्यक्ष ,बथनाहा थानाध्यक्ष, रानीगंज थानाध्यक्ष सहित जिले के सभी थाना और ओपी के अध्यक्ष एवं अन्य पुलिस के अधिकारी उपस्थित रहे।