Ram Navami 2025 : रामनवमी पर रामलला का सूर्यतिलक: भक्ति में डूबी अयोध्या, श्रद्धालुओं का लगा
Ram Navami 2025 : रामनवमी के पावन अवसर पर आज अयोध्या नगरी उल्लास और भक्ति के रंग में डूब गई। श्री राम जन्मभूमि मंदिर में रामलला का सूर्यतिलक ठीक दोपहर 12 बजे संपन्न हुआ, जब सूर्य की किरणें विशेष रूप से तैयार दर्पण और लेंस के माध्यम से रामलला के मस्तक पर पड़ीं। इस अलौकिक दृश्य को देखने के लिए लाखों श्रद्धालु सुबह से ही मंदिर परिसर में उमड़ पड़े, जिससे भक्तों का तांता लग गया। मंदिर को फूलों और दीयों से सजाया गया, वहीं शहर में 2 लाख से अधिक दीप प्रज्वलित किए जाने की तैयारी है। प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए ड्रोन और सुरक्षा बलों की तैनाती की, ताकि यह ऐतिहासिक उत्सव सुचारु रूप से संपन्न हो सके। “जय श्री राम” के उद्घोष से गूंजती अयोध्या आज एक बार फिर राममय हो उठी।
Post Views: 110