Purnia University में सिंडिकेट की बैठक सम्पन्न, कई अहम निर्णय लिए गए
पूर्णिया: दिनांक 30 मई 2025 को Purnia University के कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह की अध्यक्षता में सिंडिकेट की बैठक आयोजित की गई, जिसमें कई महत्वपूर्ण शैक्षणिक और प्रशासनिक निर्णय लिए गए। बैठक में 19वीं सिंडिकेट बैठक के निर्णयों को सर्वसम्मति से अनुमोदित किया गया। साथ ही 20वीं और 21वीं एकेडमिक काउंसिल की बैठकों में लिए गए निर्णयों को भी सर्वसम्मति से संपुष्ट किया गया।
बैठक में एक महत्वपूर्ण निर्णय यह लिया गया कि स्नातक सीबीएस कोर्स (सत्र 2025-2029) के तहत आठ नए महाविद्यालयों में नामांकन प्रक्रिया प्रारंभ करने के लिए बिहार सरकार को प्रस्ताव शीघ्र भेजा जाएगा, जिससे समय पर दाखिला प्रक्रिया सुनिश्चित की जा सके। बैठक में कुलपति प्रो. विवेकानंद सिंह के अलावा प्रति कुलपति प्रो. डॉ. पवन कुमार झा, कुलानुशासक प्रो. पटवारी यादव, छात्र कल्याण अधिष्ठाता प्रो. मरगूब आलम, पूर्णिया महाविद्यालय और डीएस कॉलेज के प्राचार्य, दर्शनशास्त्र विभागाध्यक्ष श्री महेंद्र प्रताप सिंह, प्रो. बुलंद अख्तर हाशमी, प्रो. कमल किशोर सिंह, श्रीमती कौशल्या जायसवाल, श्री अशोक बादल और कुलसचिव प्रो. डॉ. आनंद प्रसाद गुप्ता उपस्थित रहे।