Tahawwur Rana LIVE : 26/11 मुंबई आतंकी हमले के प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा को आज अमेरिका से प्रत्यर्पित कर भारत लाया गया है और उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में विशेष NIA कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां उसे आतंकवाद, हत्या और आपराधिक षड्यंत्र जैसे संगीन आरोपों का सामना करना पड़ेगा; कानूनी विशेषज्ञों के अनुसार, दोषी साबित होने पर उसे आजीवन कारावास या मृत्युदंड की सजा हो सकती है। राणा को दोपहर करीब 12:30 बजे पालम हवाई अड्डे पर एक विशेष विमान से उतारा गया, जिसके बाद उसे दिल्ली पुलिस के SWAT कमांडो और स्पेशल सेल की कड़ी सुरक्षा में NIA मुख्यालय ले जाया गया, जहां उसकी मेडिकल जांच और औपचारिक गिरफ्तारी की प्रक्रिया पूरी की गई। NIA अब उसकी 14 दिन की हिरासत मांगने की तैयारी में है, ताकि मुंबई हमले की साजिश, लश्कर-ए-तैयबा और ISI के साथ उसके कथित संबंधों की गहन जांच की जा सके; इस बीच, उसे तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखा जाएगा, जहां उसकी हर गतिविधि पर कड़ी नजर रहेगी।
Tahawwur Rana LIVE : NIA कोर्ट में पेशी आज, जीवन कारावास या मृत्युदंड की संभावना

Leave a Reply