Tahawwur Rana LIVE : पाकिस्तान में आका, मुंबई में रेकी और समंदर पार करने की कहानी: 26/11 के गुनहगारों का आ गया अंत!

Tahawwur Rana LIVE : 26/11 मुंबई हमले के एक प्रमुख गुनहगार तहव्वुर राणा को आखिरकार भारत लाया जा चुका है। यह कहानी पाकिस्तान में बैठे आकाओं से शुरू हुई, मुंबई की गलियों में रेकी तक पहुंची और समंदर पार कर एक खौफनाक साजिश में तब्दील हुई। आज सुबह राणा को अमेरिका से प्रत्यर्पित कर दिल्ली के पालम हवाई अड्डे पर उतारा गया, जहां से उसे NIA मुख्यालय ले जाया गया। अब वह पटियाला हाउस कोर्ट में पेश होगा, जहां उस पर आतंकवाद और हत्या जैसे संगीन आरोपों में मुकदमा चलेगा।

यह हमला, जिसमें 166 लोग मारे गए थे, लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों ने 26 नवंबर 2008 को अंजाम दिया था। राणा ने अपने दोस्त डेविड कोलमैन हेडली के साथ मिलकर मुंबई में हमले की जगहों की रेकी की थी। हेडली ने जहां जमीन पर साजिश को अंजाम देने में मदद की, वहीं राणा ने पाकिस्तान में बैठे आकाओं के साथ तालमेल बिठाया। दोनों ने एक फर्जी इमिग्रेशन फर्म के जरिए अपनी गतिविधियों को छिपाया और समुद्री रास्ते से हमलावरों को मुंबई पहुंचाने की योजना बनाई। आज, 16 साल बाद, राणा के भारत पहुंचने से इस साजिश का एक अहम किरदार कानून के शिकंजे में है। उसे आजीवन कारावास या मृत्युदंड तक की सजा हो सकती है, जो 26/11 के शहीदों और पीड़ितों के लिए न्याय की ओर बड़ा कदम है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *