Tahawwur Rana LIVE : भारत लाया गया तहव्वुर राणा, थोड़ी देर में NIA कोर्ट में होगी पेशी
Tahawwur Rana LIVE : 26/11 मुंबई आतंकी हमले का प्रमुख आरोपी तहव्वुर राणा आज अमेरिका से प्रत्यर्पित होकर भारत पहुंच गया है। उसे दोपहर करीब 12:45 बजे पालम हवाई अड्डे पर एक विशेष विमान से उतारा गया, जहां से उसे कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA) मुख्यालय ले जाया गया। अब से थोड़ी देर में उसे दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में विशेष NIA कोर्ट के समक्ष पेश किया जाएगा, जहां उस पर आतंकवाद, हत्या और साजिश जैसे गंभीर आरोपों के तहत सुनवाई शुरू होगी।
राणा के भारत पहुंचने के साथ ही सुरक्षा एजेंसियां हाई अलर्ट पर हैं। दिल्ली पुलिस के SWAT कमांडो और स्पेशल सेल की टीमों ने हवाई अड्डे से लेकर NIA मुख्यालय और कोर्ट तक के रास्ते को पूरी तरह सुरक्षित कर लिया है। NIA ने उसकी औपचारिक गिरफ्तारी कर ली है और कोर्ट से उसकी हिरासत की मांग करेगी, ताकि मुंबई हमले की साजिश में उसकी भूमिका और लश्कर-ए-तैयबा के साथ संबंधों की गहन जांच हो सके। इस बीच, उसे तिहाड़ जेल के हाई सिक्योरिटी वार्ड में रखने की तैयारी भी पूरी कर ली गई है। राणा की पेशी को लेकर कोर्ट परिसर में भारी सुरक्षा बल तैनात हैं, और यह मामला 26/11 के पीड़ितों के लिए न्याय की दिशा में एक बड़ा कदम माना जा रहा है।