PURNEA NEWS/नवगछिया से बीकोठी ले जाया जा रहा कालाबाजारी का 100 बोरा यूरिया जप्त, दो के बिरुद्ध मामला दर्ज
PURNEA NEWS/आनंद यादुका ; भवानीपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत दुर्गापुर चौक के नजदीक दो जोगाड़ वाहनों पर लदा 100 बोरा यूरिया को लोगों ने पकड़ कर भवानीपुर पुलिस के हवाले कर दिया । पकड़ा गया यूरिया अवैध रूप से कालाबाजारी के लिए भागलपुर जिला के नवगछिया प्रखंड अंतर्गत खैरपुर कदवा से बीकोठी थाना क्षेत्र अंतर्गत पटराहा गांव ले जाया जा रहा था । पकड़े गए यूरिया की कालाबाजारी मामले में कृषि समन्यवयक सह उर्वरक निरीक्षक नीतीश कुमार भारद्वाज के द्वारा खैरपुर कदवा के विकास कृषि केंद्र संचालक धीरेंद्र सिंह उर्फ भुट्टो सिंह एवं बीकोठी के पटराहा निवासी महेंद्र मंडल के पुत्र राजीव कुमार उर्फ भोला मंडल के बिरुद्ध भवानीपुर थाना में मामला दर्ज कराया है ।
भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि मंगलवार की संध्या दो जोगाड़ वाहन पर लदा एक सौ बोरा अवैध यूरिया पकड़ा गया था । जिसके बाद भवानीपुर थानाध्यक्ष के द्वारा पकड़े गए यूरिया की जांच के लिए भवानीपुर बीएओ को लिखा गया । जांच के दौरान भवानीपुर प्रखंड कृषि पदाधिकारी राघव प्रसाद एवं कृषि समन्यवयक नीतीश भारद्वाज ने जांच के दौरान पाया कि खाद की कालाबाजारी करने वाले अंतरजिला गिरोह के द्वारा अवैध रूप से यूरिया खैरपुर कदवा से बीकोठी ले जाया जा रहा था । जिसके बाद भवानीपुर कृषि पदाधिकारी के द्वारा कृषि समन्यवयक को मामला दर्ज कराने के आदेश दिए गए । इस बावत भवानीपुर थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि पकड़े गए यूरिया को जिम्मेनामा पर दे दिया गया है । उन्होंने बताया कि बहुत जल्द खाद की कालाबाजारी करनेवालों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जायेगा ।