पूर्णिया

PURNEA NEWS/शिक्षिका सावित्री बाई फूले की भूमिका में हमेशा रहीं प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी बागमारा- गौतम

PURNEA NEWS/अभय कुमार सिंह ; प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले की भूमिका में हमेशा प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी बागमारा देखी गईं । उक्त बातें प्रखंड के मोहनपुर मध्य विद्यालय में प्रभारी प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी बागमारा की विदाई समारोह में सरपंच गौतम कुमार गुप्ता ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित कर रहे थे । इस दौरान विदाई समारोह में ग्रामीण सहित सभी शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं भावुक हो गए । इस समारोह का आयोजन विद्यालय प्रांगण में किया गया था । इस समारोह की अध्यक्षता जिला शिक्षक संघ के अध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने किया, जबकि मंच संचालन शिक्षक फूल कुमार अकेला ने किया । कार्यक्रम का शुभारंभ सबसे पहले प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले के तैल-चित्र पर फूलमाला चढाकर श्रद्धांजलि देकर किया गया । सभी लोगों ने विदा ले रहीं प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी बागमारा अंगवस्त्र, अभिनंदन-पत्र, बुके, आदि देकर सम्मानित किया । इस अवसर पर सरपंच गौतम कुमार गुप्ता ने कहा कि प्रधानाध्यापिका रीता कुमारी बागमारा प्रथम महिला शिक्षिका सावित्री बाई फूले की भूमिका में हमेशा रहीं । उनकी पहली नियुक्ति 2012 में बनमनखी मध्यविद्यालय महाराजी में नियमित शिक्षिका के पद पर हुई थी । 2013 में उनका स्थानांतरण में यहां हो गया, तब से यह लगातार इस विद्यालय में सेवा देती आ रही थीं । आजतक किसी को शिकायत का मौका नहीं दी हैं । सरकारी नौकरी में तो विदाई होती ही रहती है । उनसे हमेशा ही सबको प्यार एवं स्नेह सभी को मिलता रहा । चाहे वह ग्रामीण हों, या फिर छात्र-छात्राएं या फिर शिक्षक, सबके बीच लोकप्रिय शिक्षिका बनकर रहीं । शिक्षा ही उनका मूल उदेश्य बना रहा । इसके लिए वे पूरे विद्यालय की ओर से उन्हें वे बधाई देते हैं । इनके अलावा नव प्रभारी प्रधानाध्यापक सुमन कुमार सौरभ, मो जाकीर हुसैन, मो इजहार आलम, केशर कुमार सिंह, दिलीप मंडल, सेवानिवृत प्रधान निर्मल कुमार सिंह, जीतेंद्र कुमार सिंह, नीतू कुमारी, अमित कुमार सिंह, सीमा कुमारी सहित अन्य ने भी संबोधित किया तथा उनके द्वारा विद्यालय के लिए किये गए अहम कार्याें की सराहना करते हुए कहा कि वास्तव में वह प्रथम शिक्षिका सावित्री बाई फूले की भूमिका में नजर आती रहीं । मौके पर सेकड़ो की संख्या में ग्रामीण एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *