पूर्णिया: PURNEA NEWS बिहार के पूर्व डिप्टी सीएम और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव आगामी 22 मार्च को बायसी विधानसभा के डगरूआ प्रखंड स्थित बेलगच्छी में आयोजित इफ्तार पार्टी में शिरकत करने के लिए पूर्णिया पहुंचेंगे। इस इफ्तार पार्टी में सीमांचल के चारों जिलों के विधायक, सांसद, जिलाध्यक्ष, कार्यकर्ता और आम लोग शामिल होंगे। आयोजकों के मुताबिक, मुस्लिम और गैर-मुस्लिम समुदाय के करीब 10 हजार लोग इस कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे।
इफ्तार पार्टी की तैयारियों का जायजा लेने के लिए बिहार सरकार के पूर्व मंत्री और जोकिहाट विधायक शाहनवाज आलम, बायसी विधायक सैयद रुकुनुद्दीन अहमद, और पूर्णिया राजद के जिला अध्यक्ष मिथिलेश कुमार दास भी पहुंचे। इस कार्यक्रम का आयोजन राजद MLC कारी शोहेब के नेतृत्व में किया जा रहा है। पार्टी ने आमंत्रण पत्र और सोशल मीडिया के माध्यम से लोगों को दावत दी है, और आयोजकों का दावा है कि यह इफ्तार पार्टी सीमांचल के सबसे बड़े कार्यक्रमों में से एक साबित होगी।