PURNEA NEWS भावनीपुर ; भवानीपुर में भीषण सड़क हादसा, दो पिकअप की आमने-सामने टक्कर में दोनों गाड़ियां क्षतिग्रस्त

PURNEA NEWS भावनीपुर ; पूर्णियाँ-टीकापट्टी एसएच-65 पर मंगलवार सुबह एक भीषण सड़क दुर्घटना हुई । मंगलवार की सुबह घने कोहरे की वजह से हुई सड़क दुर्घटना में सखुआटोला में दो पिकअप वाहन की आमने सामने टक्कर हो गयी । दोनों वाहनों के टक्कर से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गया । टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दोनों गाड़ियों के अगले हिस्से के परखच्चे उड़ गए और दोनों वाहनों के चालक गाड़ी में बुरी तरह फंस गए । स्थानीय लोगों के सहयोग से दोनों वाहनों में फंसे चालकों को जेसीबी के मदद से कड़ी मशक्कत बाद बाहर निकाला गया ।
गाड़ी से बाहर निकलने के तुरंत बाद दोनों वाहनों के चालक मौके से फरार हो गए । ग्रामीणों ने तत्काल घटना की जानकारी भवानीपुर थाना को देने का काम किया । सूचना मिलते ही पुलिस निरीक्षक सह थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने चौकीदार और पुलिसकर्मियों को घटनास्थल पर भेजने का काम किया । घने कोहरे की वजह से हुए सड़क दुर्घटना के बाद घटनास्थल के नजदीक सड़क जाम हो गया । प्रसाशन के द्वारा दोनों गाड़ियों को अलग करने के बाद सड़क जाम की स्थिति से निजात पाया गया ।

फोटो :—- घटनास्थल पर लगा क्षतिग्रस्त पिकअप ।

Share This Article
अंग इंडिया न्यूज़ एक समर्पित डिजिटल न्यूज़ पोर्टल है जो भारत की सांस्कृतिक गहराइयों, सामाजिक मुद्दों और जन-आवाज को निष्पक्षता और संवेदनशीलता के साथ प्रस्तुत करता है। हमारा उद्देश्य है—हर क्षेत्र, हर वर्ग और हर भाषा को प्रतिनिधित्व देना, ताकि खबरें सिर्फ सूचनाएं न रहें, बल्कि बदलाव की प्रेरणा बनें। हम न सिर्फ राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय घटनाओं को कवर करते हैं, बल्कि उन कहानियों को भी उजागर करते हैं जो आमतौर पर मुख्यधारा से दूर रह जाती हैं। अंग इंडिया न्यूज़ का हर लेख, हर रिपोर्ट और हर विश्लेषण एक सोच के साथ लिखा जाता है—"जनता की नज़र से, जनता के लिए।"
- Advertisement -

आपके लिए ख़ास ख़बर