ARARIA NEWS/प्रिंस(अन्ना राय)। बिहार में इसी वर्ष विधानसभा का चुनाव होना है. इस बीच बिहार कांग्रेस में बड़ा बदलाव देखने को मिला है. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से बिहार के सभी 40 सांगठनिक जिलों में नए अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष की नियुक्ति की गई है. चुनाव को देखते हुए यह बड़ा बदलाव माना जा रहा है. वही, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव केसी वेणुगोपाल के द्वारा जारी आदेश में अररिया जिला कांग्रेस का कमान शाद अहमद को सौंपा गया है। शाद अहमद पुराने कांग्रेसी रहे हैं और एनएसयूआई से लेकर युवा कांग्रेस और भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस में जिला से लेकर प्रदेश स्तर में कई पदों पर रह चुके हैं। फारबिसगंज नगर परिषद के उप मुख्य पार्षद पद पर भी वे रहे हैं। शाद अहमद के कांग्रेस जिलाध्यक्ष बनने के ऐलान के बाद फारबिसगंज शहर स्थित उनके आवास पर बधाई देने वालों का तांता लग गया है। फूल माला और बुके देकर कांग्रेस के कार्यकर्ता उन्हें जिला की संगठनात्मक जिम्मेवारी सौंपी जाने पर बधाई दे रहे हैं। वही, समाजसेवी वाहिद अंसारी, इजहार अंसारी,आदिल खान,दिलीप पासवान,संजीव शेखर,मो. कलाम,आबिद हुसैन अंसारी,पूर्व जिलाध्यक्ष अनिल सिन्हा,शंकर प्रसाद साह,युवा कांग्रेस के करण कुमार पप्पू,इरशाद सिद्दीकी आदि ने बधाई देते हुए आशा जताई कि शाद अहमद के नेतृत्व में अररिया जिला कांग्रेस को मजबूती मिलेगी।
ARARIA NEWS : जिला कांग्रेस का कमान फारबिसगंज के शाद अहमद के कंधे, कहा- ‘बूथ स्तर तक पार्टी को मजबूत करना हमारा पहला लक्ष्य’

Leave a Reply