Auraiya Murder Case: उत्तर प्रदेश के औरैया जिले में एक सनसनीखेज हत्याकांड ने सबको हैरान कर दिया है। यह कहानी शुरू हुई थी कोरोना काल में, जब प्रगति यादव और अनुराग यादव के बीच प्यार परवान चढ़ा। चार साल तक चले इस रिश्ते को एक नया मोड़ तब मिला, जब प्रगति की शादी 5 मार्च 2025 को मैनपुरी के कारोबारी दिलीप यादव से कर दी गई। लेकिन प्रगति का दिल अनुराग के लिए धड़कता रहा। शादी के महज 15 दिन बाद, उसने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की साजिश रच डाली। अब यह प्रेम कहानी जेल की सलाखों के पीछे खत्म हो गई है। पुलिस के मुताबिक, प्रगति और अनुराग पिछले चार साल से रिलेशनशिप में थे। कोरोना महामारी के दौरान शुरू हुई उनकी मोहब्बत उस वक्त बाधा बन गई, जब प्रगति के परिवार ने उसकी शादी दिलीप से तय कर दी। शादी के बाद भी प्रगति अनुराग को नहीं भूल पाई। उसने अपने पति को रास्ते से हटाने के लिए खौफनाक योजना बनाई। 19 मार्च को दिलीप खेत में खून से लथपथ हालत में मिला। उसे अस्पताल ले जाया गया, लेकिन 21 मार्च की रात उसकी मौत हो गई। पोस्टमॉर्टम में खुलासा हुआ कि उसे सिर में गोली मारी गई थी।
औरैया के पुलिस अधीक्षक अभिजीत आर शंकर ने बताया कि प्रगति और अनुराग ने मिलकर हत्यारे रामजी नगर को 2 लाख रुपये की सुपारी दी थी। इसके लिए प्रगति ने शादी और मुंह दिखाई में मिले पैसे और गहने बेचकर 1 लाख रुपये का इंतजाम किया। सीसीटीवी फुटेज और जांच के आधार पर पुलिस ने तीनों आरोपियों—प्रगति, अनुराग और रामजी—को गिरफ्तार कर लिया। हत्या का मकसद था दिलीप की संपत्ति हड़पना और प्रगति-अनुराग का एक साथ जीवन शुरू करना। इस घटना ने मेरठ के सौरभ हत्याकांड की याद ताजा कर दी, जहां भी एक पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या की थी। औरैया के इस मामले में ग्रामीणों और दिलीप के परिवार ने आरोपियों के खिलाफ सख्त सजा की मांग की है। प्रगति के चाचा ने कहा, “हमें उसकी साजिश का जरा भी अंदाजा नहीं था, वरना यह शादी कभी न होती।” वहीं, अनुराग की बहन ने भी अपने भाई को दोषी ठहराते हुए कहा कि उसे जेल में ही रहना चाहिए। अब यह प्रेम कहानी, जो कभी कोरोना काल में ऑनलाइन चैट और मुलाकातों से शुरू हुई थी, जेल की ऊंची दीवारों के पीछे दफन हो चुकी है। तीनों आरोपी कानून के शिकंजे में हैं, और मामला कोर्ट में आगे बढ़ रहा है। यह घटना एक बार फिर साबित करती है कि प्यार और विश्वास के नाम पर कभी-कभी कितने खतरनाक कदम उठाए जा सकते हैं।
Leave a Reply