B.Ed
पूर्णिया

B.Ed छात्रों के भविष्य से हो रहा खिलवाड़, NCTE पोर्टल पर अब तक नहीं दिखा पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम: छात्र नेता सौरभ कुमार ने उठाई आवाज

पूर्णिया: पूर्णिया विश्वविद्यालय के B.Ed उत्तीर्ण छात्रों को भारी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है क्योंकि अब तक विश्वविद्यालय का नाम राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद् (NCTE) के पोर्टल पर अपलोड नहीं किया गया है। छात्र नेता सौरभ कुमार ने आरोप लगाया है कि विश्वविद्यालय प्रशासन की लापरवाही के कारण 2018 से लेकर 2024 तक के सत्रों के हजारों छात्र-छात्राएं अपने बीएड प्रमाणपत्र को NCTE पोर्टल पर सत्यापित नहीं करवा पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि जब छात्र NCTE को अंकपत्र वेरिफिकेशन के लिए भेजते हैं, तो पोर्टल पर पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम मौजूद न होने की वजह से उनके सर्टिफिकेट अस्वीकृत कर दिए जाते हैं

सौरभ कुमार ने याद दिलाया कि 2024 में कुलपति, कुलसचिव और डीएसडब्लू को छात्रों की ओर से लिखित रूप में आवेदन दिया गया था, लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। हैरानी की बात यह है कि पूर्णिया विश्वविद्यालय के क्षेत्र में 10 बीएड कॉलेज संचालित हैं और पांच सत्र के छात्र बीएड पास कर चुके हैं, इसके बावजूद अब तक विश्वविद्यालय का नाम NCTE पोर्टल पर ‘एफिलिएटिंग बॉडी’ के रूप में अपडेट नहीं किया गया है। उन्होंने कहा कि पोर्टल पर अभी भी बीएनएमयू (भागलपुर विश्वविद्यालय) का नाम दिख रहा है, जिससे छात्र भ्रम और परेशानी में हैं।

छात्र नेता ने विश्वविद्यालय प्रशासन पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि यह जानबूझकर की गई लापरवाही है, जो हजारों छात्रों के करियर के साथ अन्याय है। उन्होंने मांग की कि विश्वविद्यालय प्रशासन स्पष्ट रूप से यह सार्वजनिक करे कि क्या NCTE पोर्टल पर पूर्णिया विश्वविद्यालय का नाम अपलोड किया गया है या नहीं, और यदि नहीं किया गया है तो तत्काल आवश्यक कदम उठाए जाएं।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *