सहरसा

SAHARSA NEWS/सहरसा को बसाने व सजाने वाले महापुरुष का शहर में प्रतिमा स्थापित हो : कोशी विकास संघर्ष मोर्चा

SAHARSA NEWS/अजय कुमार : राज्य सरकार सरकार और जिला प्रशासन से संगठन मांग करती है कि सहरसा के पटेल मैदान में या प्रशासन द्वारा चिह्नित स्थल पर कोशी प्रक्षेत्र के महान सपूत सहरसा लोकसभा के प्रथम सांसद पूर्व रेलमंत्री एवं विदेश मंत्री,भारत सरकार स्वर्गीय ललित नारायण मिश्र, पूर्व मंत्री बिहार सरकार, स्वर्गीय रमेश झा , स्वर्गीय लहटन चौधरी,स्वर्गीय चौधरी सलाउद्दीन साहब, स्वर्गीय शंकर प्रसाद टेकरीवाल,पूर्व विधायक परमेश्वर कुंवर सहित अन्य वीर शहीदों का आदमकद प्रतिमा लगे । साथ ही उनके व्यक्तित्व एवं कृतित्व की जानकारी आम जनता को मिले। ताकि यहाँ के युवाओं विद्यार्थियों को उनके बताऐ हुए रास्ते पर चलकर आज जो सर्वत्र घृणा द्वेष का वातावरण बन रहा है।उसपर अंकुश लगे तथा एकता भाईचारे का संदेश हमारे क्षेत्र में सर्वत्र व्याप्त हो । संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष विनोद कुमार झा और संरक्षक प्रवीण आनंद ने कहा कि मत्स्यगंधा झील से लेकर डी बी रोड तक एक लाइन से सभी कार्यालय और अधिकारियों का लंबा चौड़ा आवास को एक जगह सजाने वाले महापुरुषों को आज लोग भुलते जा रहे हैं । जिन्होंने सहरसा को स्थापित करने के लिए बहुत कुछ किया उनके लिए और उनके सच्ची श्रद्धांजलि के लिए शहर के चौक चौराहे पर आदमकद प्रतिमा अवश्य लगनी चाहिए ।

LEAVE A RESPONSE

Your email address will not be published. Required fields are marked *