विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति हुई तेज, नगर पंचायतों में बनेंगे नाला, तीन पुलों को मिली प्रशासनिक स्वीकृति, अब होगा टेंडर: विधायक Shankar Singh

Shankar Singh

पूर्णिया, अभय कुमार सिंह: विधानसभा क्षेत्र में विकास की गति को धार मिला है तथा अब यहां के नगर पंचायतों में लगभग साढे नौ कडोड की लागत से नाला का निर्माण होगा तथा तीन पुलों रूपौली में दो एवं भवानीपुर में एक पुल के निर्माण की प्रशासनिक स्वीकृति मिल चूकी है, अब इसका बहुत जल्ड टेंडर हो जाएगा। उक्त बातें विधायक Shankar Singh ने जानकारी देते हुए कही। उन्होंने खुशियां जाहिर करते हुए कहा कि जनता भगवान के आशीर्वाद से उन्होंने नगर पंचायतों रूपौली एवं भवानीपुर में जलजमाव से निजात दिलाने एवं उच्च स्तरीय पीसीसी ढलाई सडक निर्माण के लिए संबंधित तत्कालीन नगर विकास मंत्री नीतीन नवीन से 27 अगस्त 2024 को ही मिलकर लिखित रूप से जानकारी देते हुए नाला निर्माण को लेकर मांग की थी। इसपर अब अमल किया गया है तथा इसके निर्माण के लिए दोनों नगर पंचायतों के लिए लगभग साढे नौ कडोड रूपये आवंटित कर दिये गए हैं। अब इसका टेंडर होने के साथ ही निर्माण प्रारंभ हो जाएगा।

इस बात की जानकारी स्वयं नगर विकास मंत्री जीवेश मिश्रा ने अपने कार्यालय में उन्हें जानकारी देते हुए कही। इसके अलावा पिछले दिनों विधानसभा क्षेत्र के डुमरी घाट पुल, बघवा बासा पुल एवं शेखपुरा घाट पुल का उनके प्रयास से सर्वे कराया गया था। इन तीनों पुलों की भी प्रशासनिक स्वीकृति मिल चूकी है, अब बहुत जल्द इसका भी टेंडर हो जाएगा तथा टेंडर होते ही निर्माण शुरू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके अलावा अन्य पुलों बलिया घाट उर्फ धोबघटा घाट, घोसय घाट, गडियाघाट आदि का भी सर्वे बहुत जल्द होगा तथा उसके निर्माण की दिशा में भी पहल जारी है। उन्होंने सडकों के बारे में बताते हुए कहा कि 15 सडकों का निर्माण क्षेत्र में चल रहा है। जबकि 60 सडकों का 26 मार्च को टेंडर हो चूका है, जिसमें गरीबघाट से बैरिया, श्रीमाता होते हुए छर्रापटी, मतेली से महवाला होते हुए बहदूरा से मधेपुरा सीमा तक आदि सडकें शामिल हैं, जो 18 फीट चैडी होंगी।

इसके अलावा 35 सडकें अभी टेंडर में जानेवाली हैं, जिसमें कुरसेला से कोशकीपुर, सिमडा, बल्थी महेशपुर से सिमडा होते हुए, सपाहा तक सडक की उंचीकरण, अतिरिक्त कलभर्ट बनेंगे तथा कालीरण होंगी, इनमें शामिल हैं। ठीक इसी तरह 33 वैसी सडकें हैं, जो कच्ची हैं। इनमें हरनाहा काठपुल से धूसर गांव को जोड़नेवाली सडक होगी, जिसका कालीकरण होगा। इस तरह से 169 सडकों की जाल से पूरा विधानसभा क्षेत्र विकास की राह पर दौड लगाना शुरू कर देगा। इसके अलावा जनता भगवान से किया गया डिग्री काॅलेज का वादा, उसे तो उनकी ही बातों पर विकास पुरूष मुख्यमंत्री महोदय ने पूरे प्रदेश के प्रखंडों में डिग्री काॅलेज खोलने की घोषणा कर दी है, वह तो अब बनेगा ही। उहोंने जनता भगवान से अपील की कि वे धैर्य बनाए रखें, विधानसभा का कोना-कोना विकसित होगा। यह सब जनता भगवान की कृपा एवं आशीर्वाद से ही संभव हो पा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *